नई दिल्ली. टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन की अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) में पहली बार अमिताभ बच्चन को भी देखने को मिलेगा. यह फिल्म लंबे वक्त से दर्शकों को बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है. टीजर में एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ का एक्शन देखने को मिल रहा है.
बता दें कि मेकर्स ऐलान के अनुसार, फिल्म ‘गणपत’ का पहला पार्ट 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. बता दें कि फिल्म को टीजर के मेकर्स सहित फिल्म के कास्ट ने भी अपने -अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है. टीजर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ अकाउंट ने लिखा, ‘ऐसी एक दुनिया जहां आतंक का है राज, वहां गणपत आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज शानदार एंटरटेनर 20th अक्टूबर 2023 को रिलीज कर रहा हूं! इस दशहरे सिनेमाघरों में करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Kriti Sanon, Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 17:48 IST