हाइलाइट्स
स्मार्ट लॉक की मदद से आप फोन को आसानी अनलॉक कर सकते हैं.
स्मार्ट लॉक फोन के लॉक पैटर्न या पासकोड को डिसेबल कर देता है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक लोकेशन रजिस्ट्रड करना होती है.
नई दिल्ली. समय के साथ-साथ स्मार्टफोन एडवांस होते जा रहे हैं. फोन में नए-नए सिक्योरिटी फीचर्स आ रहे हैं. इतना ही नहीं कंपनियां स्मार्टफोन में बिल्ट-इन पासवर्ड प्रोटेक्शन सॉल्युशन भी ऑफर कर रही हैं, जिनमें पैटर्न लॉक, पासकोड लॉक, पिन लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक और फेस आईडी जैसे ऑप्शंस शामिल हैं. ऐसे में आप दिनभर सैंकड़ों बार अपने फोन को लॉक-अनलॉक करते हैं. इस दौरान कई बार हम ऐसी स्थिति में भी होते हैं कि फोन को लॉक या अनलॉक करना मुश्किल होता है.
लोग अब अपनी प्राइवेसी और अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा के बारे में को लेकर काफी सचेत रहते हैं, इसलिए लॉक पैटर्न या पासकोड का इस्तेमाल करते हैं. इनका इस्तेमाल करना कई बार आपके लिए मुश्किल हो जाता है. दरअसल, कई बार आप भी इस तरह की स्थिति का सामने करते हैं, जहां आप फोन को अनलॉक आसान नहीं होता है. ऐसे में स्मार्ट लॉक आपके बड़े काम आ सकता है.
बता दें कि स्मार्ट लॉक फीचर आपके एंड्रॉयड फोन का पिन या पासकोड डिसेबल कर देता है. आप इसे तीन तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप चलते फिरते फोन का इस्तेमाल करते हैं या किसी विश्वसनीय लोकेशन पर होते हैं या फिर जब आप किसी विश्वसनीय डिवाइस का उपयोग कर रहे होते हैं, तो स्मार्ट लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
GPS सेंसर का करता है इस्तेमाल
स्मार्ट लॉक का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी लोकेशन को रजिस्ट्रड करना होगा. अगर आपको लगता है कि घर या ऑफिस, घर या जिम में लोग आपका फोन अनलॉक होने पर उसमें तांक-झांक नहीं करेंगे, तो आप इन जगहों का का पता रजिस्टर कर सकते हैं. बता दें कि यह फंक्शन आपके GPS सेंसर का उपयोग करके लोकेशन की जानकारी लेता है. इसके अलावा स्मार्ट लॉक में स्मार्टवॉच जैसे विश्वसनीय डिवाइस से कनेक्ट करने और ऑन-बॉडी डिटेक्शन के माध्यम से भी फोन को अनलॉक करने का विकल्प चुन सकते हैं.
Android पर स्मार्ट लॉक का इस्तेमाल कैसे करें?
1- स्मार्ट लॉक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फोन सेटिंग्स ओपन करें
2- पासवर्ड और सिक्योरिटी पर टैप करें, फिर सिस्टम सिक्योरिटी सेलेक्ट करें.
3-अब स्मार्ट लॉक पर टैप करें औप फिर अपना पासकोड एंटर करें.
4- अब सेफ लोकेशन ऐड करने के लिए लोकेशन पर टैप करें.
5- इसके बाद विश्वसनीय लोकेशन ऐड पर टैप करें.
6- अब Google मैप्स पिन को अपने लोकेशन पर रखें.
7- इसके बाद उस लोकेशन सेलेक्ट पर टैप करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apps, Mobile, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks, Technology
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 14:05 IST