जीनत अमान नहीं होतीं ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की रूपा, अगर मशहूर हीरोइन न भागी होतीं, हैरान करने वाली थी वजह-Newsaffair.in


 मुंबई: 1978 में ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) फिल्म को बनाकर राज कपूर (Raj Kapoor) ने एक ऐसा अनोखा एक्सपेरिमेंट किया था, जिसे आज भी याद किया जाता है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर जीनत ने फिल्म से जुड़ी यादों को साझा किया था. हिंदी सिनेमा के शोमैन माने जाने वाले राज कपूर ने जब इस फिल्म को बनाने का फैसला किया तो शशि कपूर (Shashi Kapoor) को लीड हीरो के तौर पर कास्ट किया और शशि के अपोजिट हेमा मालिनी (Hema Malini) को साइन किया. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई लेकिन हेमा बुरी तरह परेशान थीं.

फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को जब राज कपूर ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ऑफर किया तो वह चाह कर भी मना नहीं कर पाईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्टोरी सुनते ही हेमा मालिनी के होश उड़ गए, वजह थी रुपा. ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म की किरदार रुपा. रुपा कोई सामान्य  कैरेक्टर नही थी बल्कि इस फिल्म से हेमा की सुंदरता पर सवाल उठने का खतरा था. हेमा अपनी इमेज को लेकर उलझन में थीं’.

 हेमा ड्रेसिंग रुम से फरार हो गईं
उधेड़बुन में फंसी हेमा मालिनी समझ नहीं पा रही थीं कि क्या करें. सोचते हुए शूटिंग के लिए तय समय पर सेट पर पहुंचीं.  फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कपूर ने हेमा को तैयार होकर आने के लिए कहा. हेमा तैयार होने के लिए ड्रेसिंग रुम में गई लेकिन काफी देर तक उनका कुछ अता-पता ही नहीं चला. हेमा मालिनी जब काफी देर तक ड्रेसिंग रुम से बाहर नहीं निकली तो राज कपूर ने उन्हें बुलाने के लिए एक असिस्टेंट को भेजा, वो जब ड्रेसिंग रुम में पहुंची तो एक्ट्रेस थी नहीं.

सत्यम शिवम सुंदरम के एक सीन में जीनत अमान और शशि कपूर, (फोटो साभार: bombaybasanti/Instagram)

शशि कपूर को देखते ही इटली की एक्ट्रेस दे बैठी थीं दिल, शर्मिला टैगोर भूल गईं एक्टिंग, मजबूरी में डायरेक्टर…

राज कपूर समझ गए हेमा की दिक्कत
दरअसल, हेमा मालिनी जब राज कपूर को मना नहीं कर पाईं तो ड्रेसिंग रुम में जाने के बाद, पीछे के दरवाजे से निकल कर चली गईं. राज कपूर को जब इसकी खबर लगी तो वह समझ गए कि हेमा उन्हें इनकार नहीं कर पाईं लेकिन इस रोल के लिए खुद को तैयार भी नहीं कर पाईं. दरअसल, फिल्म में एक्ट्रेस का एक तरफ का चेहरा जला हुआ दिखाया गया है.

ये भी पढ़िए-जब हॉलीवुड एक्टर ने की थी बॉलीवुड एक्ट्रेस का हाथ चूमने की कोशिश, झटक दिया, बोलीं-मैं एक हिंदुस्तानी…

जीनत ने रुपा बन इतिहास रच दिया
खैर फिल्म तो बननी थी, राज कपूर रुपा के रोल के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश में जुट गए. फिल्म ‘वकील बाबू’  करते समय राज साहब ने जीनत अमान से इसका जिक्र किया. जीनत अमान ने उस दौर में बड़ा रिस्क लेने का फैसला लिया और रुपा के गेटअप में तैयार होकर शोमैन से मिलने गईं. कहते हैं कि राज कपूर जीनत को पहचान नहीं पाए, और इस तरह बनीं क्लासिक फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की रुपा.

Tags: Entertainment Special, Hema malini, Raj kapoor, Shashi Kapoor, Zeenat aman



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *