जीने-मरने की हालत में थीं कोरियोग्राफर, रात ढाई बजे गुरु की मदद को पहुंचे गोविंदा, पकड़ा गए रुपये से भरा पैकेट-Newsaffair.in


नई दिल्ली: गोविंदा की फिल्मों, एक्टिंग और डांस के करोड़ों दीवाने हैं. बॉलीवुड में शायद ही कोई उनके जैसा उम्दा डांस करता हो, जिसका श्रेय काफी हद तक उनकी डांस गुरु को जाता है, जिनसे एक्टर तब डांस सीखा करते थे, जब वे बच्चे थे. उनके पास डांस की फीस देने के पैसे भी नहीं होते थे, लेकिन दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने उनसे बिना एक पैसा लिए उन्हें डांस सिखाया. सरोज ने किसी इंटरव्यू में बताया था कि गोविंदा सिर्फ एक अच्छे एक्टर और डांसर ही नहीं हैं, वे एक बड़े दिलवाले इंसान हैं. उन्होंने कोरियोग्राफर की तब मदद की थी, जब वे जीने-मरने की हालत में अस्पताल में भर्ती थीं.

एक समय था जब गोविंदा की जेब में पैसे नहीं होते थे, पर डांस का जुनून ऐसा था कि हर दिन 19 किलोमीटर की यात्रा करके सरोज खान से डांस सीखने जाते थे. सरोज खान ने एक सच्चे गुरु की तरह उनसे फीस लिए बिना डांस सिखाया. सरोज खान ने एक बार किसी इंटरव्यू में एक्टर की दरियादिली का किस्सा सुनाते हुए कहा था, ‘गोविंदा ने मुझसे कहा- मास्टर जी मैं बिना टिकट के आता हूं, मेरे पास कोई पैसा नहीं है. मैं आपको पैसा वगैरह नहीं दे सकता. मैं बोली- मैंने मांगा तेरे से, जब बड़ा बन जाएगा, तब मांगूंगी. वे बोले- हां चलेगा. वे सीखते रहे. उन्हें फिल्मों में ब्रेक मिला.’

Tags: Govinda, Saroj Khan





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *