हाइलाइट्स
टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान और बेहतर बना रही है.
टेक्नोलॉजी के कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी हैं.
इस समय टेक्नोलॉजी बच्चों पर बुरे प्रभाव डाल रही है.
नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान और बेहतर बना रही है, लेकिन अगर हम इसका इस्तेमाल सही ढंग से न करें तो इसके परिणाम भयानक हो सकते हैं. आज सभी लोग अपना ज्यादातर समय टेक्नोलॉजी के बीच बिताते हैं. ऐसे में इसके कुछ बुरे प्रभाव भी पड़ रहे हैं. इसका सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ रहा है. टेक्नोलॉजी का असर हर माता-पिता अपने बच्चों में देख सकते हैं. इसका असर बच्चों के भविष्य पर बहुत ही बुरी तरह से पड़ रहा है.
बेशक टेक्नोलॉजी हमारे विकास के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन यह तभी फायदेमंद हो सकती है जब इसको सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए. ऐसे में माता-पिता के लिए जरूरी हैं कि वे टेक्नोलॉजी को बच्चों के ऊपर हावी न होने दें. बच्चों को टेक्नोलॉजी की आदत न लगने दें. ऐसे में अगर आपका बच्चा भी स्मार्ट गैजेट का ज्यादा इस्तेमाल करता है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने बच्चों टेक्नोलॉजी के बुरे प्रभाव से बचा सकते हैं.
सोशल साइट्स से बनाएं दूरी
बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें. सोशल मीडिया आसानी से उनकी सोच और व्यवहार को बदल सकता है. इसलिए माता-पिता को सतर्क रहना जरूरी है. सोशल मीडिया से बच्चा कब, कहां और कैसे क्या जानकारी ले रहा है, ये आपको भी पता होना चाहिए. सोशल मीडिया की लत के कारण बच्चों की सेहत पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है.
इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें कम
आजकल इंटरनेट का यूज काफी बढ़ गया है. थोड़ा सा भी फ्री होने पर बच्चे अपने मोबाइल पर सोशल साइट्स, मैसेजिंग एप्स और ब्राउजिंग में बिजी हो जाते हैं. इन सबका असर बच्चों पर भी पड़ता है. बच्चे भी यूट्यूब youtube पर वीडियो देखने, इंटरनेट पर सर्फिंग करने और चैटिंग करने में बिजी हो जाते हैं. बच्चे नेट का इस्तेमाल पढ़ाई करने के लिए कम, गेम और चैटिंग करने के लिए ज्यादा करते हैं. ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए.
देर तक टीवी दिखने से बचाएं
आजकल बच्चे पूरे दिन टीवी के सामने ही चिपके रहते हैं. पैरेंट्स अपनी सहूलियत के लिए बच्चों को घर से बाहर खेलने नहीं भेजते हैं. ऐसे में लगातार टीवी की स्क्रीन से बच्चों की आंखों पर असर पड़ रहा है. अक्सर उन्हें सर दर्द की शिकायत रहती है. टीवी देखने या फिर कंप्यूटर में गेम खेलने से उनका शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा है. इसके लिए पैरेंट्स को चाहिए कि वे बच्चों को बाहर खेलने भेजें जिससे वो फिट और एक्टिव रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 06:10 IST