दिशा पाटनी की ‘नो फिल्टर’ वाली फोटो जीत रही दिल, फैंस जमकर लुटा रहे प्यार, बोले- ‘आप भी…’-Newsaffair.in


नई दिल्ली-  दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने ग्लैमरस अंदाज और फोटोज के लिए जानी जाती हैं. यूं तो अक्सर ही दिशा पाटनी की फोटोज बी-टाउन और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. पर इन दिनों एक खास वजह से इस एक्ट्रेस की फोटोज सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल, दिशा पाटनी ने हाल ही में ‘नो फिल्टर’ फोटो (Disha Patani No filter photo) शेयर की है. एक्ट्रेस की ये फोटोज देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.

दिशा पाटनी की इन फोटोज पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस ने बाथरूम के मिरर के सामने बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दिशा के स्ट्रेच मार्क्स नजर आ रहे हैं. इन स्ट्रेच मार्क्स ने सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान खींचा है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है.

(फोटो साभार-instagram @dishapatani)

‘बाघी’ एक्ट्रेस की इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक फैन लिखती हैं, “ दिशा पाटनी के भी स्ट्रेच मार्क्स हैं. अब मैं आराम से जी पाउंगी.” तो वहीं दूसरे फैन लिखते हैं, “ बहुत अच्छा लगा कि ये बिना फिल्टर के है. दिशा आप बहुत सुंदर हैं.” सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी दिशा पाटनी की फोटो पर कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ की है.

Disha patani, Disha patani photo, Disha patani no filter photo, Disha patani latest photo, Disha patani new photo, Disha patani stretch marks photo, sonam kapoor praises disha patani, Disha patani boyfriend, Disha patani film

(फोटो साभार-instagram @dishapatani)

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने मार्शल आर्टिस्ट, एक्टर और ‘कुंग फू योगा’ के अपने को-स्टार जैकी चैन के साथ एक तस्वीर साझा की थी.

अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो ये एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म ‘योधा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में दिशा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) भी नजर आएंगे.

Tags: Disha Patani



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *