हाइलाइट्स
Twitter Down: ठप हुआ ट्विटर
लोगों को नहीं दिख रहे नए ट्वीट्स
दोपहर 3.47 बजे से शुरू हुई समस्या
नई दिल्ली. दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) बुधवार को डाउन रहा. इस वजह से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के हजारों यूजर्स अपने अकाउंट तक पहुंचने या ट्वीट्स पोस्ट करने में असमर्थ हैं.
इस दौरान बहुत से यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर (Down Detector) जैसी वेबसाइट्स पर जाकर शिकायत की है कि वे प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, समस्या भारतीय समयानुसार दोपहर 3.47 बजे से शुरू हुई और दुनिया भर के यूजर्स को प्रभावित कर रही है.
ये भी पढ़ें- क्या अब Twitter से भी मोटी कमाई कर सकेंगे यूजर्स? एलन मस्क ने क्या कहा, जान लें सच्चाई
संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जापान और भारत सहित विभिन्न देशों के यूजर्स के साथ आउटेज की रिपोर्टें सामने आने लगीं. इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों संस्करण प्रभावित हुए. प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर सोशल मीडिया पर यूजर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
फरवरी में भी डाउन हुआ था ट्विटर
बता दें कि ट्विटर डाउन होने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले फरवरी में ट्विटर की सर्विस घंटों डाउन रही थी जिसमें यूजर्स न तो डायरेक्ट मैसेज पढ़ पा रहे थे और न ही पोस्ट अपडेट कर पा रहे थे.
बीते साल 16 अक्टूबर को भी आई थी परेशानी
बीते साल 16 अक्टूबर को भी ऐसी ही दिक्कत आई थी. भारतीय समय के अनुसार करीब 7 बजे सोशल साइट ट्विटर ठप हो गई थी. ट्विटर यूजर्स को साइट पर लॉगइन करने में दिक्कत हो रही थी. कोई भी ट्वीट नहीं हो पा रहा था. कुछ यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगइन तो कर पा रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Twitter, Twitter Account, Twitter India, Twitter User
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 16:54 IST