रोबोट्स सभी ने फिल्मों में जरूर देखा होगा. रजनीकांत की मशहूर फिल्म रोबोट में ‘चिट्टी’ का किरदार भी सबको खूब पसंद आया था. आजकल कई सेक्टर्स में रोबोट्स का इस्तेमाल होने भी लगा है. इस बीच PLOS ONE साइंटिफिक जर्नल में एक चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. जो कहती है कि इंसानों को ऊबाउ लगने वाले घरेलू कामों में रोबोट्स ज्यादा जगह लेंगे.
Source link
