नई दिल्ली: धर्मेंद्र 87 साल की उम्र में वेब सीरीज ‘ताज’ से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. वे काफी लंबे अर्से से किसी फिल्म में नजर नहीं आए, पर रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट नजर आते रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपने चाहनेवालों और करीबियों से संवाद बनाए रखते हैं, लेकिन इस बीच उनका एक पुराना वीडियो चर्चा में हैं, जिसमें वे सलमान खान को अपना बेटा बता रहे हैं.
वीडियो ‘बिग बॉस’ के पिछले किसी सीजन का है, जिसमें धर्मेंद्र गेस्ट बनकर पहुंचे थे. वीडियो में धर्मेंद्र जहां कुर्सी में बैठे दिख रहे हैं, वहीं सलमान खान जमीन पर उनके करीब बैठकर बातचीत कर रहे हैं. सलमान अपने प्रिय एक्टर से कहते हैं, ‘अगले सीजन में आपको फिर से आना है.’ धर्मेंद्र भाईजान के प्यार से अभिभूत होकर कहते हैं, ‘मैं जरूर आऊंगा, आपसे मोहब्बत जो है. मेरा बेटा है तू. कह भी चुका हूं कि तू मेरे पर गया है. बेटे खुश रहो, लव यू.’ धर्मेंद्र का इतना बस कहना था कि सलमान खान जोर-जोर से हंसने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharmendra, Salman khan
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 17:51 IST