नताशा पूनावाला बनीं ‘कैंडी’, करण जौहर का आया दिल, पब्लिक बोली-‘फैशन के नाम पर कुछ भी’-Newsaffair.in


मुंबई. हॉलीवुड में आपने कई बार सेलेब्स को अजीबो-गरीब ड्रेस पहने देखा होगा. सेलेब्स का डिफरेंट ड्रेसिंग स्टाइल उन्हें सब के बीच टॉकिंग पॉइंट बना देता है. अब ऐसा ही कुछ डिफरेंट फैशन बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) ने हाल ही ट्राय किया. नताशा ने पफ आउटफिट के साथ कैंडी का लुक लिया. उनका यह अनोखा अंदाज अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

41 साल की नताश पूनावाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कैंडी आउटफिट में कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किया है. नताशा के इस लुक पर जहां बॉलीवुड के सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, आम लोगों को यह लुक समझ नहीं आ रहा है और वे उनके फैशन सेंस पर बातें बना रहे हैं.

Tags: Entertainment news., Karan johar, Rhea Kapoor





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *