मुंबई: 70 के दशक में राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में बोल्ड सीन देकर सनसनी मचा देने वाली सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) की परवरिश और पढ़ाई-लिखाई इंग्लैंड में हुई. सिमी जब 15 साल की हुईं तो इनकी फैमिली इंडिया आ गई. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की वजह से ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ में एक छोटा सा रोल मिला था. अपने फिल्मी करियर में सत्यजीत रे, मृणाल सेन, राज कपूर, राज खोसला जैसे दिग्गज फिल्ममेकर्स के साथ काम किया. सिमी फिल्मों के साथ-साथ अपने रिश्तों के लिए भी मशहूर रहीं. क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी यानी सैफ अली खान के अब्बा के साथ सिमी के रिश्ते खूब सुर्खियों में रहा.
17 साल की उम्र में जामनगर के महाराजा के साथ डेट करने वाली सिमी ग्रेवाल जब मंसूर अली खान पटौदी के प्यार में पड़ीं तो बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट के गलियारों तक इनकी चर्चा होने लगी थी. दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे और ज्यादातर वक्त एक दूसरे के साथ बिताते थे. सिमी को लेकर पटौदी काफी सीरियस भी थे, उनसे शादी भी करना चाहते थे.
मंसूर अली ने तोड़ दिया था सिमी का दिल
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कुछ ऐसा हुआ कि मंसूर अली खान की मुलाकात फेमस एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से हुई, और सिमी से पटौदी दूर हो गए.टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘शर्मिला से प्यार होने के बाद क्रिकेटर एक बार अचानक सिमी के घर पहुंचे. सिमी ने दरवाजा खोला तो सामने पटौदी दिखे. सिमी ने उन्हें अपने घर में बैठाया तो बिना देरी किए बोले मुझे माफ कर दो, लेकिन मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच अब सब खत्म. मुझे कोई और मिल गया है’. सिमी कुछ कह पाती इससे पहले ही जाने के लिए खड़े हो गए. सिमी जब पटौदी को बाहर तक छोड़ने आईं तो उन्हें शर्मिला टैगोर नजर आईं’.
सिमी-पटौदी के बीच कोई गिला-शिकवा नहीं रहा
दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए और मंसूर ने शर्मिला से शादी कर ली. सिमी आजाद ख्याल वाली महिला हैं तो उनके और पटौदी के बीच कभी कोई कड़वाहट नहीं दिखी. मजे की बात है मंसूर अपनी बीवी और एक्ट्रेस शर्मिला के साथ सिमी के चैट शो ‘Rendezvous with Simi Garewal’ पर भी आ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Entertainment Special, Sharmila Tagore
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 08:00 IST