नई दिल्ली- दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. इस फिल्म ने अब तक 1022 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया है. ‘पठान’ की जबरदस्त सफलता से एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का दबदबा कायम हो गया है. किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान ने जहां ‘पठान’ में धमाकेदार एक्शन कर सभी को चौंका दिया, तो वहीं जॉन अब्राहम ने भी विलेन का किरदार अदा कर खूब वाहवाही बटोरी.
‘पठान’ में दीपिक पादुकोण भी जबरदस्त एक्शन करते नजर आईं. इस फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ के रिलीज के बाद से दीपिका सुर्खियों में बनी हुई थीं. इस फिल्म से दीपिका पादुकोण को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. अब ‘पठान’ के बाद दीपिका के पास बैक-टू-बैक 4 बड़ी फिल्में हैं. इन सभी फिल्मों में इस एक्ट्रेस का एक नया और अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है. तो चलिए बताते हैं कौन सी हैं वो फिल्में-
सिंघम अगेन-
पिछले साल रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था और इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमिया में नजर आई थीं. वह रणवीर सिंह के साथ ‘करेंट लगा रे’ गाने में नजर आई थीं. इस गाने के रिलीज के बाद रोहित शेट्टी ने सबके सामने ऐलान किया था कि उनकी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका फीमेल कॉप के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग इस साल ही शुरू होने वाली है.
प्रोजेक्ट के-
साइंस फिक्शन पर आधारित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी. दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की थी.
जवान-
दीपिका पादुकोण एक बार फिर शाहरुख खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. हालांकि, ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण कैमिया रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में किंग खान के साथ साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल अदा करते दिखेंगी. ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज होने वाली है.
फाइटर-
दीपिका पादुकोण ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ एक बार फिर काम करने जा रही हैं. दीपिका सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में लीड रोल अदा करने वाली हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन भी दमदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 जनरी, 2024 को रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Hrithik Roshan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 18:51 IST