नई दिल्ली: राखी सावंत (Rakhi Sawant) बीते कुछ दिनों से पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने उन पर कई संगीन आरोप लगाए थे. मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. इन्हीं सबके बीच अब राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं, लेकिन इस बार आदिल को लेकर नहीं बल्कि शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को लेकर चर्चा में हैं.
काफी समय से राखी और शर्लिन चोपड़ा के बीच जुबानी जंग चल रही थीं. दोनों एक-दूसरे को खूब खरी खोटी सुनी दिनों पहले तक दोनों के बीच तीखी टक्कर देखने को मिल रही थी और मामला पुलिस तक पहुंच गया था, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। हाल ही में पैपराजी के सामने शर्लिन और राखी एक दूसरे पर प्यार लुटाते नहीं थक रहे थे. वहीं शर्लिन ने तो राखी को किस तक कर लिया. वैसे इन दिनों राखी अपने पति आदिल खान दुर्रानी को जेल भिजवाने को लेकर भी सुर्खियों में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Rakhi sawant, Rakhi sawant husband, Sherlyn Chopra
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 22:03 IST