मुंबई. बॉलीवुड के मल्टीटेलेंटेड स्टार हिमेश रेशमिया ने पहले फिल्मों में संगीत दिया. इसके बाद खुद भी गाने गाए. बाद में हिमेश ने फिल्मों में एक्टिंग भी की. हालांकि एक्टिंग में हिमेश उतने हिट नहीं रहे. लेकिन संगीत के दिग्गज हिमेश का म्यूजिक और आवाज का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. हिमेश रेशमिया का करियर जितना चर्चा में रहा है, उतनी ही असल जिंदगी भी सुर्खियां बटोर चुकी है. हिमेश रेशमिया को अपनी पत्नी की दोस्त से ही प्यार हो गया.
कई सालों तक चलता रहा अफेयर!
कई सालों तक गुपचुप अफेयर चलता रहा. आखिरकार हिमेश का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर सोनिया से शादी कर ली. शादी को लेकर हिमेश भी काफी चर्चा में रहे. हिमेश ने साल 1995 में कोमल से शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी. 22 साल बाद हिमेश ने कोमल से तलाक लेकर सोनिया कपूर से दूसरी शादी रचाई थी. साल 2017 में अचानक बॉम्बे हाईकोर्ट से हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी कोमल के तलाक की खबर आई. खबर में पता चला कि हिमेश रेशमिया ने अपनी पत्नी कोमल के साथ 22 साल पुरानी शादी तोड़ दी है. हालांकि इससे पहले करीब डेढ़ साल से दोनों के रिश्ते बिगड़ने की खबरें मीडिया में छपती रही थीं.
तलाक के बाद तो यहां तक बताया गया कि हिमेश ने सोनिया से शादी से पहले दोनों करीब 11 सालों तक गुपचुप डेट करते रहे. (फोटो साभार[email protected])
साल 1995 में की थी पहली शादी
हिमेश ने साल 1995 में कोमल से शादी की थी. शादी के बाद हिमेश अपना करियर संवारने में जुट गए. शादी के तीन सालों बाद किस्मत ने दरवाजा खटखटाया और हिमेश को पहली फिल्म मिल गई. साल 1998 में आई सलमान खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में हिमेश ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया. इस फिल्म के गाने अच्छे चले. इस फिल्म के हिट होते ही हिमेश के करियर की गाड़ी भी चल निकली. इस फिल्म के लिए हिमेश ने बेस्ट डेब्यू म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. इसके बाद हिमेश ने कई फिल्मों में एक के बाद एक कई हिट गाने दिए. हिमेशा रेशमिया और कोमल का एक बेटा स्वयं भी हुआ.
पहली फिल्म से ही इंडस्ट्री में छा गए हिमेश
हिमेश कुछ ही सालों संगीत जगत में बड़ा नाम बन गए. मुंबई में अपने परिवार के साथ रह रहे हिमेश की जिंदगी में उस वक्त सबसे मोड़ आया जब उनकी पत्नी कोमल की ही दोस्त सोनिया कपूर उनके घर आने लगीं. सोनिया कपूर भी हिमेश के साथ वाली बिल्डिंग में रहती थी. साल 2006 तक हिमेश और सोनिया के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिमेश रेशमियां और उनकी पत्नी कोमल के साल 2006 आते-आते रिश्ते बिगड़ने लगे.
2018 में कर डाली दूसरी शादी
इसी दौरान हिमेश और सोनिया की दोस्ती प्यार में बदल गई. शादी के बाद भी हिमेश पत्नी की दोस्त सोनिया कपूर को डेट करने लगे. तलाक के बाद तो यहां तक बताया गया कि हिमेश ने सोनिया से शादी से पहले दोनों करीब 11 सालों तक गुपचुप डेट करते रहे. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. साल 2007 में एक सफल म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बन चुके हिमेश अब अभिनय में भी अपने हाथ आजमा रहे थे. हालांकि उन्हें इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिली. अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद हिमेश रेशमिया ने साल 2017 में अपनी पत्नी कोमल को तलाक दे दिया. इसके अगले ही साल हिमेश ने सोनिया कपूर से शादी कर ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himesh reshamiya
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 07:12 IST