पाकिस्‍तानी मास्‍टरशेफ में ब‍िर‍ियानी लेकर पहुंची लड़की, देखते ही आग बबूला हुई जज, बोलीं- न‍िकल‍िए यहां से-Newsaffair.in


र‍िएल‍िटी शो मास्‍टर शेफ इंडिया इन द‍िनों काफी चर्चा बटोर रहा है. जल्‍द ही इस शो का फिनाले होने जा रहा है और लोगों को इस सीजन का व‍िजेता होम शेफ म‍िल जाएगा. लेकिन इंड‍ियन मास्‍टर शेफ की इन खबरों के बीच अचानक अब पाक‍िस्‍तान के मास्‍टर शेफ की एक क्‍ल‍िप वायरल हो रही है. इस पाकिस्‍तानी मास्‍टर शेफ के ऑड‍िशन में एक लड़की ब‍िर‍ियानी लेकर पहुंची है, लेकिन इस लड़की की बिर‍ियानी देख जज बुरी तरह खफा हो गईं. वो भी इतनी कि इस लड़की को उन्‍होंने साफ-साफ क‍ह द‍िया कि ‘न‍िकल‍िए यहां से… आप जा रही हैं या मैं बाहर न‍िकल जायूं.’ आइए आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्‍या है.

पाक‍िस्‍तानी चैनल एक्‍सप्रेस टीवी पर ‘द क‍िच‍िन मास्‍टर’ नाम से एक शो है, जो असल में ‘मास्‍टरशेफ’ के ही फॉरमेट पर है. इस शो में भी होम शेफ्स को अपना हुनर द‍िखाने का मौका द‍िया जाता है. इस शो के ऑड‍िशन का एक क्‍ल‍िप सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो में एक लड़की आती है, जो अपने हाथ में बिर‍ियानी लाई है.

ये कंटेस्‍टेंट बताती है कि वो ब‍िर‍ियानी लेकर आई है. ये सुनते ही शो की जज राब‍िया अनम कहती हैं, ‘वाह ब‍िर‍ियानी, चल‍िए कोई तो बिर‍ियानी लाया.’ लेकिन ये कंटेस्‍टेंट प्‍लास्‍ट‍िक के पैक में ब‍िर‍ियानी लाई तो जज थोड़ा कन्‍फ्यूज हो गए. तीनों जजों ने पूछा कि अच्‍छा आपको प्‍लेट वगैरह चाहिए न इसे प्र‍िजेंट करने के लि‍ए. अभी आप प्र‍िजेंट करेंगी न. इसपर लड़की बोली, ‘नहीं यही प्र‍िजेंटेशन है.’ अभी तक ये कन्‍फयूजन चल ही रहा था कि इस लड़की ने कहा, ‘असल में मुझे कहा गया था कि खाना लेकर आना है तो मेरे एरिया में जो सबसे अच्‍छी ब‍िर‍ियानी म‍िलती है, वो मैं ले आई.’

ये कंटेस्‍टेंट खरीद की ब‍िर‍ियानी लेकर आ गई.

ये सुनते ही तीनों जजों का मूड ऑफ हो गया. जजों ने कहा, ‘आपने खुद नहीं बनाई ये ब‍िर‍ियानी, तो हम आपको क्‍या जज करें.’ इसपर कंटेस्‍टेंट लड़की ने कहा, ‘मैं ऐसे बना सकती हूं, पर मुझे क‍िसी ने ये नहीं कहा था कि खुद बनाकर लाना है.’ ये सुनते ही जज रब‍िया अनम भड़क उठती हैं. वह कहती हैं, ‘तुम्‍हें क्‍या लगता है कि हम यहां तुम्‍हारी दावत खाने बैठे हैं.’ फ‍िर वह क्रू पर गुस्‍सा भी होती हैं कि आप क‍िसी को अंदर भेजने से पहले चेक भी नहीं करते.

इसके बाद रबिया गुस्‍से में कहती हैं, ‘अरे चाहे इंटरनेट से सीखकर आइए पर अपना कुछ बनाकर लाइए. अब आप बाहर जाइए, और टाइम वेस्ट मत कीज‍िए.’ लेकिन ये सुनते ही ये कंटेस्‍टेंट लड़की भी कहती है, ‘मैं नहीं जायूंगी, मैंने इतना इंतजार क‍िया इतनी मेहनत की…’ इस कंटेस्‍टेंट की बहस सुन, राब‍िया बेहद गुस्‍सा हो गईं और अपनी कुर्सी से उठकर ही चली गईं. आप भी देख‍िए ये मजेदार वीड‍ियो.

Tags: Entertainment Special, Pakistan





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *