मुंबई. सोनू निगम बॉलीवुड और इंडी पॉप के सबसे पॉपुलर सिंगर रहे हैं. उन्होंने अपनी आवाज से देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. पाकिस्तान में भी उनकी खूब पॉपुलैरिटी रही है. एक बार सोनू पाकिस्तान में एक कॉन्सर्ट के लिए गए थे. कराची के एक आर्मी एरिया में उनका कॉन्सर्ट होना था. इस कॉन्सर्ट में वह अपनी फैमिली को भी साथ लेकर गए थे. इस कॉन्सर्ट से बिल्कुल पहले इवेंट वाली जगह पर एक बम ब्लास्ट हो गया था. जिस बस में वह फैमिली संग सफर कर रहे थे, उस बस के आगे भी एक कार में बम ब्लास्ट हुआ था.
इतना ही नहीं, जिस बस में सोनू निगम फैमिली संग इवेंट में जाने के लिए सफर कर रहे थे उसमें भी बम लगा हुआ था. लेकिन सौभाग्य से बो बम ब्लास्ट नहीं हुआ. सोनू का कहना था कि वह लगातार हनुमान चलीसा पढ़ रहे थे, जिसकी वजह से उनकी और उनकी फैमिली की जान बच सकी. सोनू ने एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया था और हनुमान चालीसा के महत्व को बताया था.
सोनू निगम ने कहा कि वह हर शो से पहले हनुमान चलीसा पढ़ते थे. उनका मानना था कि इसे पढ़ने से आत्मशक्ति की चेतना बढ़ जाती है. फिर उन्होंने पूरी घटना को विस्तार से बताया. सोनू ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा था,”भगवान ने मुझे और मेरी फैमिली को एक और जीवन दिया है.” उन्होंने बताया कि ये कॉन्सर्ट उनकी लाइफ का सबसे बड़ा इवेंट था, जिसमें 7-8 हजार लो आए थे. उन्हें 4 घंटे के लिए लाइव परफॉर्म करना था.
सोनू निगम ने बताया कि इवेंट वाली जगह के सामने एक बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 1 आदमी की मौत हुई थी और 6 घायल हुए थे. इस घटना के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने मन बनाया कि वह फैमिली के साथ इंडिया चले जाएं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह अपने होटल से इवेंट वाली जगह जाने वाली बस में बैठे. रात 10.15 बजे उनकी बस से 10 फुट दूर एक कार में बम ब्लास्ट हुआ.
सोनू निगम ने कहा कि उनकी फैमिली और भी ज्यादा डर गई. कार के परखच्चे उड़ गए थे. एक जगह और बम ब्लास्ट होना था. जी राजस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू ने बताया कि वह और उनका परिवार बच गया. सोनू कहा कि बताया जाता है कि उनकी बस पर लगे बम का रिमोट दबा नहीं था. वह लगातार हनुमान चालीस पढ़ रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sonu nigam
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 10:06 IST