हाइलाइट्स
विंडोज 11 काफी हैवी है और कम स्टोरेज वाले डिवाइस पर नहीं चलती है.
ऐसे में आप विंडोज 11 का नऑफिशियल स्ट्रिप-डाउन वर्जन Tiny11 यूज करें.
यह विंडोज 11 के मुकाबले काफी हल्का है और कम स्टोरेज पर चलता है.
नई दिल्ली. विंडोज अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लेकर आती है, जिससे डिवाइस में एक बेहतर हार्डवेयर होना जरूरी हो गया है. माना जा रहा है कि विंडोज 11 इतना भारी है कि इसके लिए कम से कम 4 जीबी रैम की जरूरत होती है, जबकि विंडोज 10 में सिर्फ 1 जीबी रैम की जरूरत होती है. इस समस्या से निपटने के लिए Tiny11 का इस्तेमाल कर सकते हैं. Tiny11 विंडोज 11 का एक अनऑफिशियल स्ट्रिप-डाउन वर्जन है. इसे विशेष रूप से पुराने सिस्टम के लिए डिजाइन किया गया है.
NTDEV डेवलपर का कहना है कि Tiny11 में स्टैंडर्ड विंडोज इंस्टॉलेशन के ब्लोट और क्लटर के बिना एक बड़े आराम से कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस दे सकता है. इसके लिए कंप्यूटर हार्डवेयर बार को काफी कम किया गया है. जानकारी के मुताबिक Tiny11 को केवल 2GB रैम और 8GB स्टोरेज स्पेस की आवश्यकता होती है.
इसमें आपको कैलकुलेटर, पेंट और नोटपैड जैसे प्रमुख ऐप मिलते हैं, लेकिन इसमें से माइक्रोसॉफ्ट एज को हटा दिया गया है. Tiny11 ओएस टीपीएम और सिक्योर बूट जैसी सुरक्षा आवश्यकताओं को भी पूरा करता है. भले ही Tiny11 में कई बेनेफिट्स मिलते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें कोई कमी नहीं है.
कोई आधिकारिक सपोर्ट नहीं
गौरतलब है कि Tiny11 के लिए कोई आधिकारिक सपोर्ट नहीं है, जिसका अर्थ है कि इसे कोई ऑटोमौटिक अपडेट नहीं मिलेगा. इसके अलावा इसके ओपरेटिंग सिस्टम से बहुत सारे ऐप और सेवाएं हटा दी गई हैं, जिससे इससे ब्रेक होने की संभावना भी बढ़ गई है. अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि इसे अपने सेकंड सिस्टम पर यूज करें. इसे उस डिवाइस में इंस्टॉल ना करें, जिसे आप जिसे आप अपने काम के लिए यूज करते हैं.
Tiny11 को कैसे इनस्टॉल करें
1. इसे इंस्टॉल करने के लिए इसकी वेबसाइट से Tiny11 डाउनलोड करें.
2. इसके बाज बूटेबल ड्राइव बनाने के लिए रूफस डाउनलोड करें.
3. अब अपने USB पेन ड्राइव को सिस्टम में डालें.
4. रूफस ओपन करें औरBoot selection मेनू में आपने जस्ट डाउनलोड Tiny11 ISO चुनें.
5. आगे का प्रोसेस शुरू करने के लिए स्टार्ट पर टैप करें.
6. अब सिस्टम को रिस्टार्ट करें और जैसे ही सिस्टम रिस्टार्ट हो, Windows बूट मैनेजर को लॉन्च करने के लिए F8 दबाएं.
7. पेन ड्राइव को बूट विकल्प के रूप में चुनें.
8. अब विंडोज इंस्टॉलेशन स्टेप्स के साथ आगे बढ़ें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Microsoft, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 06:18 IST