मुंबई. करण जौहर (Karan Johar) आज बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्ममेकर में से एक हैं. उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के बैनर तले कई सुपरहिट फिल्में दीं. उन्होंने कई फिल्मों अपनी अदाकारी का जलवा भी दिखाया. लेकिन क्या आप जानते हैं करण फिल्ममेकिंग फील्ड में नहीं आना चाहते थे. वह फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में काम करना चाहते थे. लेकिन एक खास दोस्त की सलाह पर उन्होंने अपना मूड बदला और फिल्ममेकिंग की दुनिया में लग गए. इतना ही सलाह देने वाले दोस्ते का साथ ही बॉक्स ऑफिस पर उनका मुकाबला शुरू हो गया.
हाल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘द रोमांटिक्स’ (The Romatics) में बताया कि करण जौहर विदेश में जाकर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाले थे. लेकिन आदित्य चोपड़ा, जोकि उन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल को लेकर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की शूटिंग करने जा रहे थे. उन्होंने करण जौहर को अपने साथ काम करने के लिए कहा.
करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं. (फोटो साभारः Instagram)
करण जौहर ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन बाद में वो मान गए. फिर उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में एक्टिंग भी की और इसके अस्सिटेंट डायरेक्टर का भी काम किया. आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को करण का काम खूब पसंद आया. उन्होंने करण को फिल्ममेकिंग में हाथ आजमाने के लिए कहा. करण जौहर मान गए.
करण जौहर ने पहली फिल्म से दिखाया अपना रंग
इसके बाद करण जौहर ने साल 1998 में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के साथ ‘कुछ-कुछ होता है’ से बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट हुई. करण साबित किया कि वह किसी भी मायने में आदित्य चोपड़ा से कम नहीं है. साल 2001 में उन्होंने ‘कभी खुशी कभी गम’ को डायरेक्ट किया. इस फिल्म ने भी ऑडियंस के दिलों पर राज किया.
करण जौहर ने संभाली धर्मा प्रोडक्शन की कमान
साल 2004 में पिता यश जौहर के निधन के बाद करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की कमान संभाली. करण ने कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया और वह इंडस्ट्री के टॉप प्रोडक्शन हाउस के मालिक बन गए. वहीं आदित्य चोपड़ा भी पिता की विरासत यशराज फिल्म्स के बैनर तले रोमांटिक और एक्शन फिल्में लाते रहे और बॉलीवुड को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aditya Chopra, Karan johar
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 15:14 IST