हाइलाइट्स
अब आप फोटोग्राफी के लिए कम कीमत पर एक अच्छा मोबाइल लेंस खरीद सकते हैं.
इन लेंस की मदद से आप शानदार क्वालिटी की तस्वीरें खींच सकते हैं.
मोबाइल केमरा लेंस में आपको जूम कैपेसिटी भी मिलती है.
नई दिल्ली. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और महंगा DSLR कैमरा आपके बजट के बाहर है, तो आप कुछ ऐसे लेंस खरीद सकते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फोन के साथ कर सकते हैं. इन लेंस को आप स्मार्टफोन में माउंट कर सकते हैं और आसानी से डीएसएलआर जैसी फोटो क्लिक कर सकते हैं. खास बात यह है कि ये लेंस काफी किफायती हैं और यह आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ते हैं.
ऐसे में अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और DSLR कैमरा खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप एक बार इन लेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं. यह लेंस सस्ते होने के साथ-साथ लंबे चलते हैं और यह आसानी से खराब भी नहीं होते. चलिए अब आपको कम कीमत पर मिलने वाले कुछ शानदार लेंस के बारे में बताते हैं.
SKYVIK Signi Pro 2 in 1
SKYVIK Signi Pro 2 in 1 एक बेहतरीन लेंस है जिसका इस्तेमाल आप iPhone या एंड्ऱॉयड स्मार्टफोन के साथ फोटोग्राफी के लिए कर सकते हैं. इस लेंस की कीमत 2999 रुपये हैं. इस लेंस की मदद से आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं. SIGNI लेंस को एल्युमिनीयम अलॉय और कोटेड ग्लास से बनाया गया है ताकि रिफ्लेक्शन और लाइट फ्लेयर्स को कम किया जा सके. यह सॉफ़्टनेस रबर के साथ डिटैचेबल क्लिप सुनिश्चित करता है कि आपका डिवाइस खरोंच से फ्री रहे.
LUZWE 3in1 Lens Kit
LUZWE 3 in 1 लेंस किट वाइड एंगल फोटो लेने के लिए के सबसे बेस्ट लेंस में से एक हैं. कीमत की बात करें तो इसकी मूल कीमत 999 रुपये है. यह उपयोग करने में काफी आसान है. यह लेंस उन अधिकांश मोबाइल फोन पर काम कर सकते हैं जिनका कैमरा लेंस का डायमीटर 13 मिमी से बड़ा नहीं हैं.
Adcom 8 in 1 camera lens
एडकॉम 8 इन 1 मोबाइल फोन कैमरा लेंस किट, वाइड एंगल लेंस, 2X टेलिफोटो, कैलिडोस्कोप, स्टारबर्स्ट जैसे फीचर्स के लैस है. इसकी मदद से आप बढ़िया क्वालिटी में फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी कर सकते हैं. इसकी मूल कीमत 2499 रुपये है.एडकॉम प्रोफेशनल 8 इन 1 कैमरा लेंस मोबाइल फोन कैमरा लेंस का एक पूरा सेट है. यह लेंस पोर्टेबल हैं और कैरी करमे में आसान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 06:45 IST