हाइलाइट्स
पिछले कुछ सालों में तीन कैमरा वाले फोन का चलन बढ़ गया है.
कंपनियां अपने ज्यादातर फोन में तीन कैमरे दे रही हैं.
तीन कैमरों से आप हाई क्वालिटी की तस्वीरें पिक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों से फोन में ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरे का चलन काफी बढ़ा है. इसके चलते कंपनियां स्मार्टफोन में पहले ड्यूल कैमरा और फिर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने लगीं. इतना ही नहीं इस समय बाजार में कुछ ऐसे फोन भी मौजूद हैं, जिनमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. कैमरा अच्छा होने के कारण फोन से तस्वीरें भी शानदार क्वालिटी में आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनियां फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप बेहतर फोटोग्राफी के लिए नहीं, बल्कि एक मजबूरी के चलते देती हैं.
दरअसल, कंपनियों ने तीन कैमरा का विकल्प बेहतर फोटोग्राफी के लिए नहीं, बल्कि फोन को स्लिम रखने के लिए चुना है. बता दें स्मार्टफोन के लिए उसका साइज बहुत ज्यादा मायने रखता है. ऐसे में मोबाइल निर्माता फोन में DSLR फोकल लेंस नहीं दे सकती हैं. फोकल लेंस यूज करने से स्मार्टफोन का कैमरा उभर जाएगा और फोन का साइज भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. फोन का साइज बढ़ा न हो और कैमरा उभर कर न आए, इससे बचने के लिए कंपनियां फोन में तीन कैमरे देती हैं.
फोन में क्यों होती है ज्यादा कैमरों की जरूरत?
अब आप सोच रहे होंगे कि फोन से अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए ज्यादा कैमरों की जरूरत क्यों होती है. इसके लिए आपको सबसे पहले फोकल लेंथ और लेंस के एंगल व्यू के प्रभाव को समझने की जरूरत है. साफ शब्दों में कहा जाए तो फोकल लेंथ लेंस के सेंटर के बीच की दूरी को दर्शाता है और वहां पर लाइट सेंसर कंव्रेज होता है. लेंस की फोकल लेंथ जितनी लंबी होगी तो व्यूइंग का एंगल उतना पतला होगा. इसलिए फोन से अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक करने के लिए ज्यादा कैमरे की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें- अब फोन देगा आपकी आवाज में कॉल का जवाब, Samsung लाया नया फीचर, कैसे करेगा काम?
क्या होता तीनों कैमरे का काम?
अब सबसे अहम बात यह है कि फोन में मिलने वाले अलग-अलग कैमरा कैसे काम करते हैं? बता दें कि ज्यादा कैमरा होने से पिक्चर क्वालिटी अच्छी आती है और फोन की ऑप्टिकल जूम फंक्शनलिटी भी शानदार होती है. इन दिनों कंपनियां स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रहे हैं. ये तीनों कैमरा अलग-अलग तरह के काम करते हैं.
हर फोन में एक नॉर्मल सेंसर होता है इसे प्राइमरी कैमरा कहते हैं. यह सबसे पावरफुल कैमरा होता है और इससे आप नॉर्मल डिस्टेंस से अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन में एक माइक्रोलेंस भी होता है, जिसका इस्तेमाल छोटे ऑब्जेक्ट्स को कैप्चर करने में किया जाता है, वहीं, फोन में मिलने वाला टेलिफोटो लेंस का इस्तेमाल दूर के शॉट को बेहतरीन तरीके से कैप्चर करने के लिए किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 12:53 IST