हाइलाइट्स
आज ज्यादातर लोग फोन के कैमरे से तस्वीरें क्लिक करते हैं.
वहीं, वीडियो क्रिएटर्स भी फोन से वीडियो रिकॉर्ड करते हैं.
ऐसे में फोन के कैमरे को साफ करना जरूरी हो जाता है.
नई दिल्ली. आज स्मार्टफोन के लिए कैमरा बेहद अहम हो गया. ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ बाते करने के लिए नहीं करते हैं, बल्कि इससे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जाती है. कुछ क्रिएटर्स तो ऐसे हैं जो अपनी वीडियो बनाने के लिए पूरी तरह से फोन के कैमरा पर निर्भर करते हैं. ऐसे में उन्हें अपने फोन के कैमरा का खास ख्याल रखना होता है. दरअसल, कई बार स्मार्टफोन के कैमरे की लेंस धुंधला पड़ जाता है. इस वजह से कैमरे से अच्छी तस्वीरें आनी बंद हो जाती हैं.
स्मार्टफोन के कैमरे से हमेशा अच्छी तस्वीरें आएं इसके लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर इसकी साफ-सफाई करते रहें. अगर आपके फोन का कैमरा धुंधला हो गया है और उससे अच्छी तस्वीरें नहीं आ रही हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप फोन के कैमरे को चुटकियों में साफ कर सकते हैं.
सॉफ्ट कपड़े से करें सफाई
स्मार्टफोन के कैमरे की सफाई करने के लिए आप किसी भी सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेहतर है कैमरा साफ करने के लिए सूती कपड़े का इस्तेमाल किया जाए. सॉफ्ट कपड़े से कैमरा साफ करने से उसके लेंस में किसी भी तरह की खरोंच नहीं आती है.
स्क्रीन स्प्रे करें यूज
स्मार्टफोन का कैमरा साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें. अगर पानी फोन के अंदर चला जाए, तो उससे मदर बोर्ड में खराबी आ सकती है. इसके अलावा कैमरे को गीले कपड़े से भी साफ नहीं करना चाहिए. कैमरे की सफाई के लिए हमेशा स्क्रीन स्प्रे की मदद लें.
कैमरा क्लीनिंग किट खरीदें
स्मार्टफोन के कैमरे को क्लीन करने के लिए मार्केट में बहुत सारे क्लीनिंग किट उपलब्ध हैं. इसमें स्प्रे, रुई और प्रेशर मशीन होती है. इससे कैमरे की सफाई बहुत ही आसानी से हो जाती है. किट की मदद से कैमरा साफ करने से उसमें कोई समस्या नहीं होती है.
स्क्रीन पर न डालें ज्यादा जोर
किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की साफ सफाई करते समय इसके ऊपर जोर देने से बचना चाहिए. कुछ लोग अधिक ताकत लगाकर इसे क्लीन करने की कोशिश करते हैं. ज्यादा ताकत लगाने से कैमरे लेंस टूट सकता है.
हार्ड ब्रश से बचें
अधिकतर लोग स्मार्टफोन की साफ सफाई करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करते हैं. अगर यह सॉफ्ट हो तो किसी भी तरह की समस्याएं नहीं आती है, लेकिन सामान्य ब्रश से इस्तेमाल करने पर कई बार स्क्रीन के ऊपर खरोंच आ सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks, Technology
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 13:40 IST