हाइलाइट्स
यूएस जिओलॉजिकल सर्वे के अनुसार 0.03 ग्राम सोना इस्तेमाल होता है.
ये इतना कम होता है कि इसकी कीमत कुछ सौ रुपये ही होगी.
इसके साथ ही चांदी और तांबे का इस्तेमाल भी किया जाता है.
नई दिल्ली. आज हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन होता है, ये लग्जरी से ज्यादा जरूरत बन गया है. इसके कई कारण भी हैं. सभी काम ऑनलाइन होने के चलते लोगों के लिए स्मार्टफोन एक ऐसी डिवाइस है जो वरदान से कम नहीं है. लोगों की जरूरत को देखते हुए कुछ ही सालों में स्मार्टफोन में जबर्दस्त बदलाव भी हुए हैं. कंपनियां हर दिन नए स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं. लोग भी कुछ ही समय में अपने फोन्स को अपग्रेड भी कर देते हैं. ऐसे में या तो पुराना फोन घर के किसी कोने में पड़ा हुआ दिखता है या फिर खराब होने पर ज्यादातर लोग इसे डिस्पोज कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आपके स्मार्टफोन में सोना और चांदी होता है.
जी, ये बात एकदम सही है कि स्मार्टफोन में सोना और चांदी का इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि सोना और चांदी बिजली के बेस्ट कंडक्टर्स में से एक हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर सोने का इस्तेमाल मदरबोर्ड में किया जाता है. खास बात ये है कि ये 100 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है.
कितना होता है सोना
अब ये जवाब आपको निराश कर सकता है. स्मार्टफोन में इतना कम सोना होता है कि उसे निकालना भी मुश्किल होता है. यूएस जिओलॉजिकल सर्वे की एक रिपोर्ट के अनुसार अनुसार करीब 41 स्मार्टफोन को मिला लिया जाए तो उनमें से 1 ग्राम के करीब सोना निकलेगा. ऐसा ही चांदी के साथ भी होता है. इतनी ही मात्रा में चांदी भी स्मार्टफोन में होती है. इसके साथ ही तांबा भी स्मार्टफोन में कनेक्शंस के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
क्या होती है कीमत
सोने की मात्रा एक स्मार्टफोन में इतनी कम होती है कि इसको कैल्कुलेट किया जाए तो ये 100 से 150 रुपये के बीच की ही वैल्यू रखता है. स्मार्टफोन में केवल 0.03 ग्राम सोना ही होता है. वहीं चांदी तो कुछ रुपयों की ही लगाई जाती है.
क्या निकाल सकते हैं सोना
अब यदि आप सोच रहे हैं कि पुराने स्मार्टफोन जमा कर के कुछ सोना निकाल लेंगे तो ऐसा करना काफी मुश्किल भरा होगा. क्योंकि पहले तो सोना कहा है इसे स्पॉट करना मुश्किल होगा. इस काम को एक प्रोफेशनल हार्डवेयर इंजीनियर ही आसानी से कर सकते हैं. साथ ही सोना इतना कम निकलेगा कि आपको ये फायदा देने की जगह नुकसान कर देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 24 carat gold, 24 carat gold price, Mobile, Smartphone
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 19:35 IST