फ्लाइट हुई लेट, महिला ने ChatGPT से लिखवाया ईमेल, AI ने जो लिखा जानकर हो जाएंगे हैरान!- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

लॉन्चिंग के बाद से ChatGPT चर्चाओं में बना हुआ है.
हर रोज ChatGPT के नए-नए कारनामें सामने आ रहे हैं.
इस बीच एआई ने एयरलाइन को एक अग्रेसिव ईमेल लिखा है.

नई दिल्ली. पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ ChatGPT लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत चर्चाएं हो रही हैं. ChatGPT हमारे कई ऐसे काम कर रहा है, जिसकी हम कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बेस्ड यह एप्लिकेशन बहुत ही स्मार्ट है. यह दुनिया भर में कई एग्जाम को पास कर चुका है. इसकी मदद से बच्चे अपना होमवर्क कर रहे हैं. ऑफिस कर्मचारी ऑफिस के लिए ईमेल लिख रहे हैं. इतना ही नहीं इसकी मदद से लोग लव लेटर भी लिख रहे हैं.

इस बीच ChatGPT से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, Cherie Luo नाम की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने जो जानकारी दी है कि उनकी फ्लाइट 6 घंटे लेट थी. उन्हें अनुमति पास के लिए 3 घंटे तक का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने तंग आकर ChatGPT से एयरलाइंस को अग्रेसिव ईमेल लिखने को कहा.

यह भी पढ़ें- ChatGPT को गलत जवाब देने की है आदत, आंख बंद करके भरोसा करना रिस्की, क्रॉस चेक करना जरूरी

चैटजीपीटी ने Cherie Luo की भावनाओं को समझा और कंपनी को ईमेल लिखा. AI ने जिस तरह से ईमेल लिखा है उसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यही भविष्य है. इसे पता है कि कब, कहां और क्या लिखना है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इसके अलावा लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

लेटर में हर पहलू का रखा ख्याल
बता दें कि एआई ने जो ईमेल लिखा उसमें हर एक पहलू का ख्याल रखा. एआई ने लिखा कि आपकी एयरलाइन के साथ मेरा अनुभव काफी निराशजनक रहा. मेरी फ्लाइट 6 घंटे लेट थी. इस बारे में आपके कर्मचारियों ने मुझे कोई अपडेट नहीं दिया और ना ही किसी ने मुझसे संपर्क किया.

कई एग्जाम कर चुका है पास
इससे पहले चैटजीपीटी ने यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जामिनेशन (USMLE) के तीनों पार्ट्स को पास किया था. इसके अलावा आई चैटबॉक्स अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के वार्हटन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA एग्जाम भी पास कर चुका है.

Tags: Artificial Intelligence, Tech news, Tech News in hindi, Technology



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *