हाइलाइट्स
फ्लिप स्मार्टफोन की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है.
फ्लिप फोन, फोल्डेबल फोन के मुकाबले सस्ते होते हैं.
इस बीच गूगल द्वारा फ्लिप फोन पेश करने की अफवाह है.
नई दिल्ली. हाल ही में फ्लिप स्मार्टफोन की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. यूजर्स को फोल्डेबल फोन के मुकाबले फ्लिप फोन काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं. जुलाई 2022 में सैमसंग के मोबाइल बिजनेस के अध्यक्ष टी एम रोह ने खुलासा किया था कि सैमसंग ने दुनिया भर में 10 मिलियन फोल्डेबल फोन बेचे. इनमें से 70% गैलेक्सी फ्लिप फोन थे न कि फोल्ड. यह ही कारण है कि हाल ही में ओप्पो ने भी फाइंड एन2 फ्लिप फोन पेश किया है.
UK में Oppo Find N2 Flip फोन की कीमत 849 पाउंड है, जिससे यह पता चलता है कि जब यह भारत में आएगा, तो इसकी कीमत ज्यादा नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक ओप्पो के लाइनअप में एक फोल्डेबल फोन भी है, लेकिन अभी इसके वैश्विक स्तर पर लॉन्च नहीं किया गया है.
यूजर्स एक्सपीरियंस पर नहीं पड़ता प्रभाव
ओप्पो के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के प्रमुख अर्ने हर्केलमैन का मानना है कि एक फ्लिप फोन चुनने वाला यूजर अपने अनुभव में भारी बदलाव नहीं चाहता है और फ्लिप फोन यूजर्स एक्सपीरियंस में ज्यादा बदलाव नहीं करता है. इसलिए, लोग फ्लिप फोन को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि, यह थोड़े भारी होते हैं. फ्लिप फोन डुअल डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, अडवांस स्टोरेज, बेहतर कैमर और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस बेहद शानदार बनाते हैं.
यह भी पढ़ें- सैमसंग यूजर्स के लिए बुरी खबर! इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर नहीं मिलेगा एंड्रॉयड अपडेट
सस्ता होता है फ्लिप फोन
इसके अलावा फ्लिप फोन, फोल्डेबल फोन के मुकाबले ज्यादा किफायती होते हैं. अगर बात करें, गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 की जो भारत में 1.54 लाख रुपये में बिकता है. बहुत सारे ग्राहक इसकी भारी कीमत देने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं, दूसरी ओर गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 को सिर्फ 85,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है.
गूगल भी ला रही है फोन
हेर्केलमैन का कहना है फ्लिप फोन डेवलप करने का अहम मकसद प्राइसिंग था. इसके अलावा फोन की यूटिलिटी और डिजाइरेबिलिटी मे भी अहम रोल निभाया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर जल्द ही चलन से बाहर हो जाएगा. अफवाहों की मानें तो गूगल भी इसी तरह के डिजाइन वाले पिक्सल फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है. फ्लिप फोन की बात करें, तो फिलहाल Oppo के पास Find N है. माइक्रोसॉफ्ट भी सरफेस डुओ 2 के डिजाइन पर काम कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Oppo, Samsung, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 11:13 IST