हाइलाइट्स
पुरानी फोटो को बेहतर रेजोलूशन में कन्वर्ट करके इमेज क्लीयर की जा सकती है.
पहले की पुरानी फोटो का अगर रेजोलूशन बदला जाए तो ये पहले से ज्यादा साफ दिखेंगी.
बचपन की यादें ताज़ा करने के लिए पुरानी फोटो से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं होता है. जब भी हम पुरानी तस्वीरें देखते हैं तो लगता है उस समय में कोई वापस ले जाए. चाहे वह मम्मी-पापा की शादी की तस्वीर हो, पहले बर्थडे की फोटो हो, या फिर स्कूल के पहले दिन की बात, सभी दिन तस्वीरों में कैद कर लिए जाते हैं.
हालांकि जैसे-जैसे वक्त गुज़रता है, फोटो धुंधली होने लगती है, और कुछ फोटो तो इतनी पुरानी होती है कि उनकी क्वालिटी बहुत खराब होती है. समय के साथ कैमरा डिजिटल और बहुत एडवांस होते गए. पहले रील वाले कैमरे आते थे, जिसे स्टूडियो में जाकर धुलवाना पड़ता था. मगर अब ऐसा नहीं टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि कई काम सेकेंड भर में हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- 279 रुपये में घर को रोशन कर देंगे ये बल्ब! नहीं चाहिए बिजली, धूप से हो जाएंगे चार्ज
इसी एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते पुरानी फोटो को बेहतरीन बनाया जा सकता है. आइए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आपकी पुरानी फोटो का रेजोलूशन बढ़ जाएगा…
क्या होता है फोटो का रेजोलूशन?
सबसे पहले हम ये समझते हैं कि रेजोलूशन क्या है और इसे कम या ज्यादा कैसे किया जा सकता है? रेजोलूशन आसान शब्दों में फोटो का डेटा ही है. रेजोलूशन को PPI यानी पिक्सल पर इंच के हिसाब से नापा जाता है.
पुरानी फोटो को बेहतर रेजोलूशन में कन्वर्ट करके क्लीयर करने के लिए Adobe Photoshop एक अच्छा ऑप्शन है. लेकिन अडोब में एडिट करने से पहले आपको अपने फोन में एक छोटा सा स्टेप फॉलो करना होगा.
1)सबसे पहले फोटो को एडिट करने के लिए खोल लिजिए.
2)इसके बाद अजस्ट्मन्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. एडिटिंग ओपन होते ही इमेज की ब्राइटनेस को थोड़ा बढ़ाना होगा.
3)इसको 0 से 22 या 25 पॉइंट्स तक बढ़ाइए और फिर कन्ट्रैस्ट ऑप्शन पर जाकर इसको 55 से 60 तक आगे बढ़ा दीजिए.
4)अब अगर आपको आपकी इमेज थोड़ी डार्क लग रही है तो ब्राइटनेस को 35 या 40 पॉइंट्स तक भी बढ़ा सकते हैं.
5)फोटो अगर थोड़ी सी ब्लर है तो इसी अजस्ट्मन्ट पैनल में आपको एक ऑप्शन शार्पनेस का भी मिलेगा. अब इसे भी 50 तक बढ़ाना होगा.
Adobe PhotoShop
पुरानी फोटो देखने पर ये अब पहले से ज्यादा साफ तो दिखेगी, लेकिन अभी इसका रेजोलूशन नहीं बढ़ा है. रेजोलूशन बढ़ाने के लिए फोटोशॉप में रीसैम्पलिंग इमेज नाम का ऑप्शन दिया जाता है, जिससे पिक्सल को बढ़ाया जा सकता है, जिससे कि फोटो काफी क्लियर दिखने लगती है.
1ःफोटोशॉप ओपन के साथ फाइल> ओपन पर जाएं और अपनी इमेज चुनें.
2:इमेज > इमेज साइज पर जाएं.
3:अब एक डायलॉग बॉक्स सामने आ जाएगा.
4:केवल रेज़ोलूशन बदलने के लिए, Resample Image बॉक्स को अनचेक करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 11:23 IST