हाइलाइट्स
फोन के चार्जिंग पोर्ट के करीब एक छोटा होल होता है.
यह होल कॉलिंग के लिए बेहद जरूरी होता है.
यह बातचीत के दौरान आने वाले नॉइस को कैंसिल करता है.
नई दिल्ली. जब हम फोन कोई खरीदने के लिए बाजार जाते हैं, तो सबसे पहले उसके फीचर्स और पोर्ट्स की जानकारी, तो अच्छे हासिल कर लेते हैं, लेकिन कई फीचर्स ऐसे होते हैं, जिनके बारे में हमें कुछ पता नहीं होता है. ऐसा ही एक फीचर्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आपने अक्सर अपने स्मार्टफोन के नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट के बराबर में एक छोटा-सा छेद देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह छोटा सा होल फोन में क्यों होता है और क्या काम करता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, हम फोन को चार्ज करते वक्त इस होल को देखते ही हैं, लेकिन कभी इस पर ध्यान नहीं देते हैं. हालांकि, यह छोटा से होल बड़े काम का होता है. अगर यह न हो, तो आप भीड़-भाड़ वाले इलाके में ठीक से फोन पर बात नहीं कर सकेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस छोटे से होल में आखिर ऐसा क्या है? तो चलिए अब आपको विस्तार इसके बारे में बताते हैं.
बता दें कि चार्जिंग पोर्ट के नीचे मौजूद यह छोटा-सा होल नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन होता है. अगर स्मार्टफोन में यह न हो, तो आपके लिए कॉल पर बात करना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल, जब भी आप किसी को कॉल करते हैं तो यह माइक्रोफोन एक्टिवेट हो जाता है. इसके एक्टिवेट होने के बाद आपकी आवाज दूसरी तरफ जाती है. यह आपकी आवाज को बिना किसी दिक्कत के दूसरी रिसिवर तक पहुंचाता है.
चार्जिंग पोर्ट के बराबर होता है होल
जब भी हम किसी ऐसी जगह होते हैं, जहां पर शोर ज्यादा होता है तो यह छोटा सा होल आपके काम आता है. यह नॉइज कैंसल करता और आपकी क्लीयर आवाज रिसीवर तक पहुंचाता है. अगर यह न हो, तो आप फोन पर ठीक से बात नहीं कर पाएंगे और आपकी वॉइस के साथ-साथ आपके आस-पास का शोर भी सुनाई देगा. यह होल स्मार्टफोन में नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट के बराबर में दिया गया होता है.
Noise Cancellation क्या होता है ?
बता दें कि स्मार्टफोन के अलावा नॉइज कैंसिलेशन फीचर का इस्तेमाल हेडफोन और ईयरफोन में भी होता है, जिसमे बाहरी वातावरण के अनवॉन्टिड शोर को काफी मात्रा में कम हो जाता है. इस टेक्नोलॉजी को एक्टिव नॉइज कंट्रोल के नाम से भी जाना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 16:49 IST