हाइलाइट्स
अमेरिका और भारत में मौजूद प्लग का डिज़ाइन और शेप अलग-अलग होता है.
अमेरिका में जो प्लग और सॉकेट इस्तेमाल किए जाते हैं, वह 2 तरीके के होते हैं.
अमेरिका के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस 120 वोल्ट के साथ आते हैं, और भारत में 230 वोल्ट के होते हैं.
हमने कभी न कभी अपने आसपास ये ज़रूर देखा होगा कि लोग विदेश से फोन, लैपटॉप मंगवाने की बात करते हैं. खासतौर पर ऐपल के आईफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लोग US से मंगाते है, क्योंकि वहां ये भारत के मुकाबले कम दाम के मिलते हैं. लोग अपने दोस्त-यार, रिश्तेदारों विदेश से सामान तो मंगा लेते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम कि वहां के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भारत में चार्ज नहीं हो पाते हैं. तो अब सवाल ये है कि क्या के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को यहां कैसे चलाया जा सकेगा.
दरअसल अमेरिका और भारत में मौजूद प्लग का डिज़ाइन और शेप अलग-अलग होता है. इसलिए यहां के चार्जर वहां, और वहां के चार्जर यहां नहीं लग पाते हैं.
ये भी पढ़ें- 279 रुपये में घर को रोशन कर देंगे ये बल्ब! नहीं चाहिए बिजली, धूप से हो जाएंगे चार्ज
अमेरिका में जो प्लग और सॉकेट इस्तेमाल किए जाते हैं, वह 2 तरीके के होते हैं. इन्हें आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं- प्लग टाइप A, प्लग टाइप B, आउटलेट टाइप-A, आउटलेट टाइप-B.
अमेरिका में 2 तरह के प्लग इस्तेमाल होते हैं.
वहीं भारत के सॉकेट और प्ल को देखा जाए तो ये तीन टाइप में आते हैं. प्लग टाइप C, प्लग टाइप D, प्लग टाइप M के साथ आउटलेट टाइप C, आउटलेट टाइप D और आउटलेट टाइप M आते हैं.

भारत के सॉकेट और प्लग कुछ इस प्रकार होते हैं.
अमेरिका के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस 120 वोल्ट के साथ आते हैं, लेकिन भारत ग्रिड 230 वोल्ट के होते हैं. दोनों देशों में इस्तेमाल किए जाने वाला कोई भी प्लग कॉमन नहीं है.

ट्रैवस एडैप्टर कई क्वालिटी के आते हैं.
अलग से खरीदना पड़ेगा एक छोटा सा डिवाइस
हालांकि अगर आपको अमेरिका से लाए हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भारत में इस्तेमाल करना है तो आपको अलग से एक प्लग एडॉप्टर की ज़रूरत होगी.
इस तरह के एडैप्टर का इस्तेमाल करके विदेश के इलेक्ट्रॉनिक आइटम को इस्तेमाल किया जा सकता है. ये कई तरह के डिज़ाइन और क्वालिटी के साथ आते हैं, और अच्छी बात ये है कि इसकी शुरुआती कीमत भी ज़्यादा नहीं होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 13:19 IST