हाइलाइट्स
गर्मियों के मौसम बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है.
BLDC फैन यूज करके आप काफी बिजली बचा सकते हैं.
सीलिंग फैन के मुकाबले BLDC फैन 50% कम बिजली खर्च करते हैं.
नई दिल्ली. गर्मियों का मौसम आ रहा है. ऐसे में लोग गर्मी से खुद को बचाने के लिए एसी , कूलर और पंखे का इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसे में कई बार बिजली का बिल बढ़ जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. अगर आप भी गर्मी के मौसम में बढ़ते बिजली के बिल से परेशना हैं, तो अब आप अपने घर के छत के पंखे बदलकर बिजली का बिल काफी ज्यादा कम कर सकते हैं. दरअसल, बाजार में मिलने वाले BLDC फैन नॉर्मल सीलिंग फैन के मुकाबले 50 प्रतिशत तक कम बिजली खर्च करते हैं.
आजकल मार्किट में मिलने वाले अधिकतर सीलिंग फैन पंखे 50 वाट से 60 वाट तक बिजली की खपत करते हैं. वहीं, BLDC फैन 26 से 30 वाट तक की बिजली खर्च करते हैं. दोनों पंखो के वाट से अंदाजा लगा सकते हैं कि BLDC फैन यूज करने पर आपका बिल कितना कम हो जाएगा. इसके अलावा आप UPS इनवर्टर पर भी इसका इस्तेमाल ज्यादा देर तक सकेंगे.
जब बिजली बचाने और बिल कम करने की बात होती है, तो शायद ही किसी का ध्यान सीलिंग फैन जाता है. सीलिंग फैन की वजह से आपका बिल काफी बढ़ जाता है. दरअसल, घर हो या दूकान हर जगह सीलिंग फैन का ही इस्तेमाल होता है. ऐसे में अगर आप अपने घर में नार्मल फैन की जगह बीएलडीसी फैन का इस्तेमाल करेंगे, तो उससे आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा.
क्या होता है BLDC फैन?
BLDC एक खास तरह की मोटर का नाम होता है, जिन पंखो में यह मोटर लगी होती है उन्हें बीएलडीसी फैन कहते हैं. BLDC फैन में DC मोटर लगी होती है, जिसके stator और rotor के बीच में कोई ब्रश नहीं होता है. बीएलडीसी फैन एक नार्मल फैन की तुलना में आधी से ज्यादा कम बिजली खपत करते हैं और आपके बिजली के बिल को कम रखते हैं.
सीलिंग फैन से महंगे होते हैं BLDC फैन
बता दें कि सीलिंग फैन के मुकाबले BLDC फैन थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन वे आपकी अच्छी खासी बिजली की बचत करते हैं. ये फैन एक साल में इतनी बिजली की बचत कर देते हैं कि इससे आपके वह महंगी कीमत की भरपाई कर देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Save Money, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 14:02 IST