हाइलाइट्स
इस समय बाजार में कई इलेक्ट्रिक ब्रश मौजूद हैं.
ये लेक्ट्रिक ब्रश दातों को आसानी से साफ करते हैं.
लेक्ट्रिक ब्रश आम ब्रश के मुकाबले महंगे होते हैं.
नई दिल्ली. समय के साथ-साथ तकनीक एडवांस होती जा रही है और लोग पुरानी आदतों या चीजों को छोड़कर नई तकनीक को अपना रहे हैं. ऐसे में लोग अपने दांत साफ करने की आदत भी बदल रहे हैं. लोग अब दांत साफ करने के लिए इलेक्ट्रिक ब्रश का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि एक समय लोग अपने दांतों को राख, नमक और नीम से साफ करते थे. इसके बाद टूथ पाउडर और फिर टूथपेस्ट आया. लोग इस पेस्ट को ब्रश पर लगाकर ब्रश करने लगे. अब बाजार में दांत साफ करने के लिए इलेक्ट्रिक ब्रश आ गए हैं.
ये टूथ ब्रश दांत के कोनों में फंसी हुई गंदगी को आसानी से साफ करते हैं और उन्हें सड़ने से बचाते हैं. इसके अलावा ये ब्रश हमारे मुंह की सुरक्षा का ख्याल रखते हैं. इनके इस्तेमाल से दांतों पर जमा गंदगी और पीलापन भी आसानी से साफ हो जाता है. चलिए अब आपको इन ब्रश के बारे में डिटेल से बताते हैं.
घूम-घूम कर करते हैं सफाई
इलेक्ट्रिक ब्रश में वही ब्रिसल होते हैं, जो आपको आम टूथब्रश में मिलते हैं. जब आप टूथब्रश चालू करते हैं, तो ये वाइब्रेट करते हैं और दांतों से गंदगी साफ करते हुए आपके दांतों के चारों ओर घूमते हैं. इलेक्ट्रिक टूथब्रश में एक बैटरी होती है, जिसे चार्ज करके आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं कुछ इलेक्ट्रिक टूथब्रश में टाइमर फीचर भी दिया जा रहा है, जिसमें आप यह तय कर सकते हैं कि आपको अपने दांतों को कितनी देर तक ब्रश करना है.
बिना मेहनत साफ होते हैं दांत
जहां एक और आप आम ब्रश को अपने हाथ से आगे-पीछे घुमाकर दांतों को साफ करते हैं, वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक ब्रश की मदद से आप बिना मेहनत अपने दांतों की सफाई कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे केवल दांतों पर रखना है. यह चालू होते ही दांतों को साफ करना शुरू कर देते हैं.
इलेक्ट्रिक ब्रश की कीमत?
यह आम ब्रश के मुकाबले महंगे होते हैं. एक अच्छे इलेक्ट्रिक ब्रश की कीमत 800 रुपये से 2,000 रुपये के बीच होती है. हालांकि, कुछ ब्रश की कीमत इससे भी ज्यादा होती है. गौतलब है कि जब आप इलेक्ट्रिक टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर तभी इस्तेमाल करें, जब ब्रश दांतों के अंदर हो. अगर आप इसे बाहर से चालू करते हैं, तो टूथपेस्ट गिर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 15:59 IST