बवाल है पवन सिंह-अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना ‘ललईया चूसS राजा जी’, पार की हदें, मिले करोड़ों व्यूज-Newsaffair.in


भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (AKshara Singh) की जोड़ी एक समय में काफी हिट रही है. दोनों के रोमांस को काफी पसंद किया जाता रहा है. फिर चाहे वो रील हो या फिर रियल लाइफ. एक समय पर दोनों के रिलेशनशिप की खबरें खूब रही हैं. साथ ही दोनों का ब्रेकअप विवाद भी जगजाहिर है. लेकिन इन सब से परे इनका एक रोमांटिक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं और लाखों में लाइक्स भी मिल चुके हैं. दोनों का कपल रोमांस बवाल मचा रहा है. एक्ट्रेस ने भी जमकर बोल्ड अदाएं दिखाई हैं.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह के गाने के बोल ‘ललईया चूसS राजा जी’ (Lalaiya Chusa Raja Ji) हैं. इसे 2017 में वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया था. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘पवन राजा’ (pawan raja) का है. वीडियो को 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देख सकते हैं पवन सिंह और अक्षरा एक-दूसरे के प्यार में हैं और एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इसमें उनकी कैमिस्ट्री तो बस देखते ही बन रही है. साथ ही अक्षरा को थाई-स्लिट गाउन में बोल्ड अवतार में देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी सिजलिंग अदाओं से तो फैंस का दिल ही जीत लिया है. गाने में दोनों के बीच फुल एनर्जी देखा जा सकता है. वो हाई एनर्जी के साथ रोमांस के साथ डांस मूव्स दिखा रहे हैं.

” isDesktop=”true” id=”5428305″ >

गाना ‘ललईया चूसS राजा जी’ को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. दोनों की आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इनकी आवाज इस गाने में जम रही है. इसके लिरिक्स मनीष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा हैं. कंपोजर पारस मिधा हैं. वीडियो का निर्देशन अरविंद चौबे ने किया है.

भोजपुरी फिल्म ‘पवन राजा’ उस समय बेहद ही शानदार फिल्म रही थी. इसे दर्शकों से काफी पसंद किया गया था. मूवा में दोनों के बीच की कैमिस्ट्री और लव लाइफ को खूब पसंद किया गया था. फिल्म हिट रही थी. इसमें पावरस्टार को एक्शन मोड में देखा गया था.

यह भी पढ़ें- शादी के 26 दिन बाद पत्नी संग हनीमून पर गए कल्लू? गोवा में चिल करते दिखे, लोगों बोले- ‘फोटो के खिचलस…’

यह भी पढ़ें- दुल्हन बनेंगी पंजाब की पॉपुलर एक्ट्रेस? पवन सिंह को दे चुकीं ‘धोखा’! सामने आई हल्दी सेरेमनी की PICS

Tags: Bhojpuri, Pawan singh



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *