29 मार्च 1929 को बंग्लादेश के बारीसाल में जन्मे उत्पल ने साल 1940 में थियेटर से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1963 का नाटक ‘कल्लोल’ के कारण भी उत्पल को काफी विरोध का सामना करना पड़ा. इसमें नौसैनिकों की बगावत की कहानी को दिखाकर उत्पल ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. इसके बाद 1965 में उत्पल दत्त को कई महीनों के लिए जेल की हवा खानी पड़ी थी.
Source link
