‘बाजीगर’ की पहली पसंद थी अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, शिल्पा शेट्टी के रोल को किया रिजेक्ट, SRK संग नहीं की फिल्म-Newsaffair.in


नई दिल्ली. शाहरुख खान (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की ‘बाजीगर’ (Baazigar) साल 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई थी. फिल्म में शाहरुख-काजोल के साथ शिल्पा की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई थी. हालांकि आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि फिल्म में  शिल्पा शेट्टी वाले वाला रोल का ऑफर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म ‘नजर के सामने’ की एक्ट्रेस फरहीन (Farheen Prabhakar) को मिला था.

बता दें कि 19 साल की उम्र में फरहीन ने बॉलीवुड फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इस फिल्म के सारे गाने सुपर-डुपर हिट थे. इस फिल्म के एक गाने ‘फर्स्ट टाइम देखा तुम्हें’ में उनकी मासूमियत ने रातों-रात लाखों लोगों को दीवाना बना दिया. उनके तुलना उस समय माधुरी दीक्षित से भी होने लगी और उन्हें ‘धक-धक गर्ल’ का हमशक्ल भी कहा जाने लगा. हालांकि करियर की पीक पर उन्होंने शादी रचा ली और फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं. सिर्फ 6 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने ‘बाजीगर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

‘बाजीगर’ जैसी फिल्म छोड़ने और अचानक स्पॉटलाइट से दूर होने के बारे में फरहीन ने करीब 8 साल पहले एक इंटरव्यू में दिलचस्प खुलासा किया था. उन्होंने मुंबई मिरर से बातचीत में बताया था, “मैंने शाहरुख के साथ बाजीगर को ठुकरा दिया था क्योंकि तारीखें उस फिल्म से टकरा रही थीं जो मैं कमल हासन के साथ कर रही थी. ‘कालिगनन’ के बाद, मेरे पास साउथ फिल्मों से प्रस्तावों की बाढ़ आ गई और मैंने उन्हें स्वीकार कर लिया क्योंकि पैसा अच्छा था. हालांकि बाद में सब कुछ खत्म हो गया. इस के बाद  फिर 1994 में मैं मनोज से मिली और हमारी शादी हो गई.”

फोटो साभार इंस्टाग्राम @farheenprabhakarrअब कहां है ‘हम लाख छुपाएं प्यार मगर’ गाने की एक्ट्रेस, शादीशुदा क्रिकेटर से की गुपचुप शादी, कमाती हैं करोड़ों

फोटो साभार इंस्टाग्राम @farheenprabhakarr

माधुरी दीक्षित अच्छी दिखती हैं फरहीन?
बता दें कि जब साल 2014 में माधुरी दीक्षित भी फिल्मों में कमबैक कर रही थीं. एक सवाल में जब फरहीन से पूछा गया कि क्या माधुरी दीक्षित से उनका फिर से मुकाबला होगा? इस सवाल के जवाब में फरहीन ने हंसते हुए कहा था, “माधुरी सुंदर है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अधिक सुंदर हूं, यहां तक कि मेरे बेटे भी ऐसा कहते हैं. अगर मेरी शादी नहीं हुई होती तो मैं उन्हें अच्छा टक्कर देती. वह एक उम्दा एक्टर हैं, लेकिन उम्र मेरे पक्ष में थी क्योंकि उनके आने के 7 साल बाद मैंने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया. लेकिन आज भी मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी तरह दिखती हूं. मेरे बाल अब लंबे हैं और जब मैं हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा से मिली, तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम सुचित्रा सेन की तरह दिखती हूं.”

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Entertainment Throwback, Kajol, Shah rukh khan, Shilpa shetty



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *