हाइलाइट्स
एंड्रॉयड फोन यूज़र्स फोन से ही पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते हैं.
पासपोर्ट फोटो के लिए फोटो को PNG फाइल के रूप में ही सेव करना चाहिए.
अब फोन में चाहे जितनी भी फोटो या सेल्फी ले जाए, लेकिन पासपोर्ट साइज फोटो का काम तो अभी भी पड़ ही जाता है. रील वाले फोटोग्राफ का तो ट्रेंड तो स्मार्टफोन आने से खत्म हो गया है, लेकिन पासपोर्ट साइज़ के लिए लोग आज भी स्टूडियो ही जाते हैं. किसी फॉर्म में या ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में पासपोर्ट साइज़ फोटो का इस्तेमाल किया जाता है.
मगर आपको जानकर खुशी होगी ये काम मिनटों में फोन द्वारा भी हो जाएगा. जी हां एंड्रॉयड फोन यूज़र्स फोन से ही पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे एंड्रॉयड फोन में ही पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ बनाने का तरीका.
1)इसके लिए आपको प्ले स्टोर से पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर डाउनलोड करना होगा
2)फिर उससे किसी भी साइज का फोटो तैयार कर सकते हैं.
3)फोन में ही पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए:
a-सबसे पहले पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर ऐप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लें.
b-इंस्टॉल करके इसे ओपन करें.
c-इसमें आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, आप गैलरी से फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर ऐप के ज़रिए कैमरे से नई फोटो भी क्लिक कर सकते हैं.
इसके बाद फोटो सेलेक्ट करने के बाद उसे ठीक से एडजस्ट करें. इसके लिए Auto एडजस्ट का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद आपको ऊपर Done का ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करें. फिर Done पर क्लिक करने के बाद पासपोर्ट फोटो का साइज सेलेक्ट कर सकते हैं. उसके बाद फोटो के ऊपर Crop के ऑप्शन पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- 279 रुपये में घर को रोशन कर देंगे ये बल्ब! नहीं चाहिए बिजली, धूप से हो जाएंगे चार्ज
आप चाहें तो Print multiple copies के ऑप्शन को सेलेक्ट कर अपनी फोटोज किसी लैब से निकलवा सकते हैं. इससे आपके कम पैसे लगेंगे.
इसके अलावा आप घर के प्रिंटर से भी फोटो निकाल सकते हैं.
कर सकते हैं एडिटिंग भी..
फोटो को PNG फाइल के रूप में ही सेव करें. आजकल कई तरह के पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर हैं. आप अपने फोन में फ्री पासपोर्ट साइज फोटो बनाने वाले फोटो एडिटर भी यूज कर सकते हैं. ऐप में कई ऑप्शन होते हैं, जिसमें आप कलर, लाइटिंग एंड बैकग्राउंड कलर सब अपने मुताबिक सेलेक्ट कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 07:30 IST