मुंबई: चंकी पांडे (Chunky Panday) का असली नाम सुयश पांडे हैं. कम लोगों को पता होगा कि चंकी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले एक्टिंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर हुआ करते थे. टॉल- हैंडसम चंकी पांडे को बॉलीवुड से अधिक सफलता बांग्लादेश में मिली. चंकी को वहां के लोग अमिताभ बच्चन से कम नहीं मानते हैं. अब तो चंकी की बेटी अनन्या पांडे फिल्मों में करियर बना रही है. चंकी ने 3 दशक के फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया. चंकी भले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल न दिखा पाए हों लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट बड़ी लंबी रही है. कुछ नाम तो ऐसे हैं, जिनके बारे में सुन कर आप चौंक जाएंगे.
दरअसल, चंकी पांडे ने अपने 60वें बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी दी थी. इस पार्टी बॉलीवुड के सितारे मौजूद थे. चंकी के बर्थडे पार्टी में सनी देओल, रेखा, किमी काटकर समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचे हुए थे. सोशल मीडिया पर भी एक्टर को खूब बधाई मिली.
एकता कपूर ने चंकी को लेकर किया था खुलासा
चंकी पांडे की खास दोस्त एकता कपूर ने तो बधाई देने के साथ ही ऐसा खुलासा किया कि लोग हैरान रह गए थे. टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने चंकी पांडे के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा था ‘कई साल पहले जब चंकी को लेकर ब्लश करती थी, अगर उन्होंने जवाब दिया होता तो आज मैं बॉलीवुड वाइफ होती’ इसी के साथ ही चिढ़ाने वाले कई इमोजी शेयर किए थे’.
जब किशोर कुमार बन गए शेख, अलका याग्निक को कर लिया था ‘हरम’ में शामिल, फिर जो हुआ…
मलाइका के पहले क्रश थे चंकी पांडे
वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी चंकी पांडे के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे मेरे पहले क्रश चंकी’. वहीं जानी मानी कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर ने मजेदार अंदाज में खुलासा किया था कि चंकी पांडे पर मुझे बहुत क्रश था, मैं तुम्हारी मां हो सकती थी’.
भावना पांडे हैं ‘बॉलीवुड वाइफ’
बता दें कि चंकी पांडे ने भावना पांडे से शादी की. भावना बॉलीवुड की ग्लैमरस वाइव्स में से एक हैं. चंकी-भावना की दो बेटियां हैं अनन्या पांडे और रायसा पांडे. चंकी यारों के यार हैं. खूब मस्ती धमाल करते हैं. कई रियलिटी टीवी शो में पुराने दिनों का किस्सा सुनाते नजर आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ananya Panday, Chunky pandey, Ekta kapoor, Entertainment Throwback, Malaika arora
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 20:16 IST