ब्रेक के बाद लौटीं अंजलि अरोड़ा, छोटी फ्रॉक-गले में स्कार्फ डाले शेयर किया VIDEO, यूजर बोले- ‘MMS कब आ रहा है’-Newsaffair.in


मुंबईः सोशल मीडिया ने पिछले कुछ सालों में एंडरटेनमेंट इंडस्ट्री को कई स्टार दिए, जिनमें से एक नाम अंजलि अरोड़ा का भी है. इन्हें ‘कच्चा बादाम गर्ल’ (Kacha Badam Girl) के नाम से भी जाना जाता है. पिछले दिनों अंजलि अरोड़ा दो वजहों से चर्चा में रहीं, एक तो कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) को लेकर, जिसमें वह बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. दूसरा वह अपने ‘लीक्ड एमएमएस’ (Anjali Arora Leak MMS) को लेकर भी चर्चा में रहीं, जिसने पूरे सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी थी. इसी दौरान उनके कुछ म्यूजिक वीडियो भी आए थे. जिसके बाद अंजलि (Anjali Arora) सोशल मीडिया से और काम से दूर दिखीं. लेकिन, अब एक बार फिर अंजलि ने वापसी कर ली है, वह भी धमाकेदार अंदाज में.

अंजलि ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए अमेरिकी सिंगर Libianca Fonji के फेमस सॉन्ग ‘People’ पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अंजलि का यह वीडियो फैंस काफी पसंद आ रहा है. अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर अपने 12.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर एक्टिविटी पर नजर बनाए रहते हैं. उनके पोस्ट का कमेंट सेक्शन भी भरा रहता है. ऐसे ही इस वीडियो पर भी यूजर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

अंजलि अरोड़ा ने शेयर किया नया वीडियो
अंजलि इस वीडियो में एक शॉर्ट फ्रॉक और गले में स्कार्फ डाले नजर आ रही हैं. उनके बाल बिखरे हैं और वह किसी बेडरूम में दिखाई दे रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए अंजलि ने कैप्शन में लिखा- ‘ये ट्रेंड, क्या आपने मुझे नोटिस किया?’ अंजलि के इस वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. वीडियो पर अब तक 7 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. अंजलि का अंदाज देखकर यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.

Tags: Entertainment, Entertainment news., Social Viral





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *