हाइलाइट्स
Velocity ने भारत का पहला चैटबॉट लॉन्च किया है.
बेंगलुरु स्थित कंपनी ने इसका नाम लेक्सी रखा है.
इसे वेलोसिटी इनसाइट्स के साथ इंटिग्रेट किया गया है.
नई दिल्ली. इंडियन फाइनेंशियल टेक कंपनी वेलोसिटी ने देश का पहला ChatGPT इंटिग्रेटेड चैटबॉट लॉन्च किया है. कंपनी ने इसका नाम लेक्सी रखा है. Velocity ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का फायदा उठाते हुए इसे अपने मौजूदा एनालिटिक्स टूल Velocity Insights के साथ इंटीग्रेट किया है.
कंपनी के अनुसार, इस लेटेस्ट एआई चैटबॉट को मौजूदा एनालिटिक्स टूल वेलोसिटी इनसाइट्स के साथ इंटिग्रेट किया गया है.
वेलोसिटी इनसाइट्स का उपयोग करने वाले भारतीय ई-कॉमर्स ब्रांड मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप पर डेली बिजनेस रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार वेलोसिटी इनसाइट्स के साथ चैटजीपीटी का इंटिग्रेशन ई-कॉमर्स दिग्गजों को कंवर्जैशनल तरीके से एआई-पावर्ड बिजनेस सौल्यूशन प्रदान करने में मदद करेगा. इससे ई-कॉमर्स साइट्स को अपने महत्वपूर्ण व्यावसायिक कार्यों को विकसित करने करने में मदद मिलेगी.
इस अवसर पर वेलोसिटी के सीईओ अभिरूप मेधेकर का कहना है कि चैटजीपीटी के लॉन्च होने के बाद से उनकी प्रोडक्ट्स टीमें इस बात पर मंथन कर रही हैं कि किस तरह चैटजीपीटी से फायदा उठाया जा सकता है. चूंकि वेलोसिटी ग्राहक पहले से ही डेली इनसाइट्स का उपयोग करते हैं. इसलिए हमने उसी इंटरफेस के साथ चैटजीपीटी को इंटिग्रेट किया है.
भारत सरकार भी कर रही है काम
बता दें कि Velocity Insights वर्तमान में एडवांस्ड एनालिटिक्स प्रदान करता है जिसमें ईकामर्स बिजनेस की सेल्स और मार्केटिंग परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी होती है. इस बीच भारत सरकार चैटजीपीटी द्वारा संचालित वाट्सऐप चैटबॉट (WhatsApp Chatbot) पर काम कर रही है. यह वाट्सऐप चैटबॉट किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानने में मदद करेगा.
सरकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) चैटजीपीटी पावर्ड वॉट्सऐप चैटबॉट लाने के लिए काम कर रही है. मंत्रालय की एक टीम ‘भाषिणी’ (Bhashini) इस पर काम कर रही है. यह चैटबॉट किसानों को वॉयस कमांड के माध्यम से प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में जानने में मदद करेगा.
12 भाषाओं को करता है सपोर्ट
वर्तमान में टेस्ट फेज में वाट्सऐप चैटबॉट अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, ओडिया और असमिया सहित 12 भाषाओं को सपोर्ट करता है. यूजर्स इनमें से किसी भी भाषा में वॉयस नोट भेज सकतें हैं. बदले में उन्हें वॉयस नोट के जरिए प्रतिक्रिया मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Artificial Intelligence, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 18:34 IST