मधुबाला को देखते ही शाकाहारी डांसर खा गए थे नॉन-वेज, पिता किशोर कुमार से नहीं, बल्कि इनसे करवाना चाहते थे शादी-Newsaffair.in


नई दिल्ली– मधुबाला (Madhubala) की खूबसूरती के चर्चे आज भी हैं. इस एक्ट्रेस को गुजरे भले ही कई दशक हो चुके हैं लेकिन आज भी दर्शकों के दिलों में मधुबाला की एक खास जगह है. शम्मी कपूर से लेकर दिलीप कुमार तक बॉलीवुड में मधुबाला के यूं तो कई चाहने वाले थे, लेकिन इस एक्ट्रेस की बदकिस्मती ऐसी थी कि जिसे भी उन्होंने चाहा, उसके साथ उनका रिश्ता कभी मुकम्मल न हो सका. मधुबाला की खूबसूरती का जिक्र शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) की आत्मकथा ‘शम्मी कपूर-द गेम चेंजर’ (Shammi Kapoor- The Game Changer) में भी किया गया है. इस किताब में शम्मी कपूर ने बताया है कि भले ही उस वक्त मधुबाल किसी और से प्यार करती थीं, लेकिन ये एक्टर भी मधुबाला की खूबसूरती के कायल थे. शम्मी कपूर भी मधुबाला को दीवानों की तरह चाहने लगे थे.

मधुबाला की खूबसूरती के किस्से ऐसे हैं कि एक दफा इस अभिनेत्री को देखते -देखते नृत्य सम्राट पं. गोपीकृष्ण ने नॉन-वेज का सेवन कर लिया था, जबकि गोपीकृष्ण शुद्ध शाकाहारी थे. नृत्य सम्राट को मधुबाला से मोहब्बत नहीं थी पर वह भी अभिनेत्री की खूबसूरती के कायल थे. मधुबाला की खूबसूरती थी ही ऐसी की जो भी इस अभिनेत्री को एक नजर देख लेता था, उनका मुरीद हो जाता था. इसी वजह से मधुबाला को काफी छोटी उम्र में ही फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ब्रेक मिल गया था. मधुबाला ने 1942 में रिलीज हुई फिल्म ‘बसंत’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. कहा जाता है कि जब बॉम्बे टॉकीज की मालकिन देविका रानी की मधुबाला से मुलाकात हुई थी तो, वह भी पहली नजर में ही इस एक्ट्रेस की खूबसूरती की कायल हो गई थीं.

‘बसंत’ से मिला पहला ब्रेक-
‘बसंत’ से ब्रेक मिलने के बाद फिर मधुबाला ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. वह एक के बाद एक फिल्में करती गईं और कुछ ही समय में फिल्म इंडस्ट्री में मधुबाला के नाम का डंका बजने लगा. फिल्मों के अलावा इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चित रही, खासकर उनके लव अफेयर्स. मधुबाला का नाम कई एक्टर्स और को-स्टार्स के साथ जुड़ा लेकिन कभी परिवार तो कभी धर्म इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवार बन जाता था. 

साल 1949 में बॉम्बे टॉकीज के बैनर तले बनी फिल्म ‘महल’ का निर्देशन जाने-माने निर्देशक कमाल अमरोही ने किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म में पहले सुरैया को कास्ट किया जाना था, लेकिन स्क्रीन टेस्ट के बाद मुख्य किरदार के लिए मधुबाला को चुना गया.  ‘महल’ बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही मधुबाला और फिल्म के निर्देशक कमाल अमरोही के बीच नजदीकियां भी काफी बढ़ गई थीं .

पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे कमाल-
मधुबाला और कमाल अमरोही का इश्क परवान चढ़ने लगा था. इन दोनों के रिश्ते को मधुबाला के पिता का आशीर्वाद भी मिल गया था. एक्ट्रेस के पिता को इन दोनों की शादी से कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन कमाल पहले से ही शादीशुदा थे. वह मधुबाला से दूसरी शादी तो करना चाहते थे लेकिन अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के लिए तैयार नहीं थे. मधुबाला को ये मंजूर नहीं था और फिर इसी वजह से दोनों की राहें अलग हो गईं. 

प्रेमनाथ को किया था प्रपोज –
इसके बाद 1951 में फिल्म ‘बादल’ के सेट पर मधुबाला की मुलाकात एक्टर प्रेमनाथ से हुई. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक्ट्रेस ने प्रेमनाथ को प्रपोज भी कर दिया था. दोनों का प्यार खूब परवान चढ़ा, मंजर ये था कि प्रेमनाथ अपनी हर फिल्म मधुबाला से पूछ कर ही साइन करते थे. लेकिन इन दोनों का इश्क भी मुकम्मल न हो सका. इन दोनों के प्यार में धर्म की दीवार आ गई थी. अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने की वजह से प्रेमनाथ मधुबाला से शादी नहीं कर पाए. 

दिलीप कुमार संग भी नहीं बनी बात-
दो बार दिल टूटने के बाद मधुबाला की जिंदगी में दिलीप कुमार आए. दिलीप कुमार और मधुबाला 9 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. लेकिन फिर मधुबाला के पिता की वजह से उनका रिश्ता टूट गया. दरअसल, मधुबाला के पिता चाहते थे कि दिलीप कुमार मधुबाला के हिसाब से फिल्में करें जो इस एक्टर को गवारा नहीं था. बस, फिर क्या था दोनों ने हमेशा के लिए अपने रास्ते अलग कर लिए.

अंतिम वक्त में अकेला छोड़ गए थे किशोर कुमार-
1960 में मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली थी. लेकिन इन दोनों की शादी कुछ खास नहीं चली थी. मधुबाला को दिल की बीमारी थी और किशोर कुमार ये बात जानते हुए भी अपनी पत्नी को आखिरी दिनों में अकेला छोड़ गए थे.  जिस वक्त इस अभिनेत्री को अपने पति की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उसी वक्त किशोर कुमार ने मधुबाला को अकेला छोड़ दिया था.

Tags: Dilip Kumar, Madhubala



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *