मनोज बाजपेयी ने 20 मिनट में ले लिया बड़ा फैसला, पत्नी को नहीं लगी भनक, शबाना सोचती थीं कि वह तो…-Newsaffair.in


मुंबई: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने यूं तो कई फिल्में की हैं लेकिन 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सीरीज ‘द फैमिली मैन’ ने गजब पॉपुलैरिटी दिलाई. मनोज ने जब ओटीटी पर डेब्यू किया तो किसी को अंदाजा भी नहीं था कि ये प्लेटफॉर्म एक दिन इस कदर पॉपुलर हो जाएगा जो सीधे सिनेमाघर और टीवी को टक्कर देगा. कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुआ ओटीटी सीरीज का चस्का दर्शकों को लग चुका है. मनोज जब ‘द फैमिली मैन’ कर रहे थे तो उनकी पत्नी शबाना रजा को ओटीटी के बारे में पता नहीं था.

अमेजन प्राइम वीडियो की सफल सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में श्रीकांत तिवारी का रोल इतनी बखूबी निभाया कि दर्शकों का दिल जीत लिया. आम जिंदगी में होने वाली दिक्कत, फैमिली, ग्रोइंग बच्चे, नौकरी की दिक्कतों और चुनौतियों को दिखाने वाले इस सीरीज के दूसरे पार्ट के बाद तीसरे पार्ट का इंतजार दर्शक कर रहे हैं.

शबाना को नहीं पता था मनोज बाजपेयी का प्लेटफॉर्म
संडे ब्रंच को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि ‘जब मैंने सफल वेबसीरीज साइन की थी तो शबाना को लगा था कि मैं किसी टेलीविजन सीरियल में काम करने वाला हूं, क्योंकि उस समय ओटीटी इतना बड़ा नहीं था. फैमिली मैन मेरे लिए एक चांस था, जिसे मैंने लिया. हालांकि उस समय मैं अपने फिल्मी करियर में भी अच्छा कर रहा था’.

20 मिनट में हो गया था फैसला
एक्टर ने आगे बताया कि ‘मेरे पास काफी ऑफर्स थे और जब मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म एक्सप्लोर कर रहा था तो उस समय मैंने देखा, वहां मर्डर, थ्रिलर, अभद्र भाषा से जुड़ी हर चीज मौजूद है. मैं कुछ और तलाश रहा था जो इससे अलग हो, वर्ना इसे करने में मजा नहीं आता. ये मेरी किस्मत थी कि राज, डीके और मुकेश छाबड़ा से जब मुलाकात हुई तो उन्होंने मुझे 20 मिनट का नैरेशन दिया और मैंने कहा कि मैं इस गेम में हूं.

ये भी पढ़िए-क्यों टूट रही सितारों की शादियां? जीनत अमान ने बताई वजह, किया हैरान करने वाला खुलासा

Tags: Manoj Bajpayee, The Family Man 2





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *