‘महाभारत’ के एक सीन के बाद ‘दुशासन’ से टूट गई रूपा गांगुली की दोस्ती, फूट-फूटकर रोईं… बंद कर दी एक्टर से बात-Newsaffair.in


मुंबईः वैसे तो बीआर चोपड़ा (BR Chopra) के ‘महाभारत’ (Mahabharat) के सभी किरदार चर्चित हैं, लेकिन एक किरदार ऐसा है जिसने हर घर में अपनी पहचान बना ली थी और आज भी अपने किरदार के लिए बेहद लोकप्रिय हैं. ये हैं ‘महाभारत’ में ‘द्रौपदी’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रूपा गांगुली, जिन्होंने अपने एक किरदार से दर्शकों के दिलों में घर कर लिया. धारावाहिक में उन्हें देखकर हर कोई उनका कायल हो गया था. बीते दिनों रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने धारावाहिक से जुड़े कुछ किस्सों का खुलासा किया था, जिनमें से कुछ मजेदार तो कुछ हैरान कर देने वाले थे. रूपा गांगुली और महाभारत (Rupali Ganguly Mahabharat Role) से जुड़े एक ऐसे ही किस्से के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

ये किस्सा कुछ ऐसा है कि इसके बारे में जानने के बाद आप थोड़े हैरान भी होंगे और कुछ को यह मजेदार भी लगेगा. एक इंटरव्यू में रूपा गांगुली ने इस बारे में बात की और कहा- ‘2 साल तक हम अपने किरदार की जीते रहे. मेरे केस में वस्त्र हरण सीन के बाद और पहले, कभी भी मैं दुशासन के साथ फ्रेंडली नहीं थी. हम दोनों में कभी खास बातचीत नहीं रही. हां, लेकिन वे एक अच्छे शख्स थे. फिर भी मैं उनसे ज्यादा बात नहीं करती थी, हमारे बीच कभी खास बातचीत नहीं थी. हालांकि, कर्ण के किरदार को मैं बहुत पसंद करती थी.’

‘कर्ण का किरदार पंकज धीर ने निभाया था, जो काफी अच्छे इंसान हैं. उनका रोल मुझे बहुत पसंद था. कई बार ऐसा होता है, जब आप अपने रोल को जीने लगते हो. जब आप अपने किरदार में खो जाते हो, डायलॉग प्रेक्टिस करते हो, आप उसमें यकीन करने लगते हो.’ रूपा गांगुली ने अपने किरदार और हिंदी को लेकर भी बात की और बताया कि मूल रूप से बंगाली होने के चलते उन्हें हिंदी बोल पाने में चुनौती का सामना करना पड़ा. वह कहती हैं- ‘महाभारत में मुझे हिंदी बोलना था, ये मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था.’

रूपाली गांगुली ने इस दौरान अपने उस रोल के बारे में भी बात की जिसके बाद दुशासन से उनकी दोस्ती टूट गई. उन्होंने बताया कि चीर हरण सीन के बाद उनकी और दुशासन का किरदार निभा रहे विनोद कपूर के साथ उनकी बातचीत बिलकुल बंद हो गई. क्योंकि, इसके पहले भी अभिनेत्री की कभी विनोद कपूर से बात नहीं हुई थी, मैंने उनसे कभी बात नहीं की थी. रूपा ने यह भी बताया कि इस धारावाहिक को इतना पसंद किया गया कि स्टेशन पर ट्रेन सिर्फ इसलिए रुकती थी कि लोग महाभारत देख सकें. जहां कहीं भी टीवी होती थी, उस स्टेशन पर ट्रेन रुक जाती थी.

Tags: Entertainment, Mahabharat, Roopa Ganguly



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *