नई दिल्ली. वनप्लस (Oneplus) के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस (OnePlus) का सबसे सस्ता 5G फोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G है. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन आता है. अब अमेजन डील में इस फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके चलते यह फोन 5,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
अमेजन डील ऑफ द डे में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (6GB+128GB) भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. इस सस्ते फोन को पूरे 13,500 रुपये कम में खरीद सकते हैं. अमेजन पर यह स्मार्टफोन 18,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है लेकिन फोन पर 12 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. बैंक ऑफर का फायदा लेकर आप फोन पर 1500 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं यानी इस फोन को महज 5,499 रुपये रह जाएगी.
ये भी पढ़ें- क्या आपकी पहली पसंद बनेगा OnePlus का ये लेटेस्ट समार्टफोन? फीचर्स जानकर खुद तय करें
सभी ऑफर्स और एक्सचेंज के साथ आप वनप्लस के इस 5जी फोन को 5,499 रुपये तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ध्यान रखें कि पुराने फोन की कीमत फोन की कंपनी और मॉडल की कंडीशन पर निर्भर करती है.
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के फीचर्स
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कंपनी का सबसे कम कीमत वाला 5जी फोन है. इस फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है. फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. फोन में 3 रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 2 एमपी का डेप्थ और तीसरा लेंस 2 एमपी का मैक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 5g, 5G Smartphone, Oneplus, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 20:40 IST