मात्र 100 रुपये के खर्च में घर के सस्ते नल को बनाएं महंगे वाले टैप, निकलेगा फुवारे वाला पानी- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

Shower वाले नल के लिए थोड़ा ज़्यादा खर्च करना पड़ता है.
ऐसे छोटे-छोटे डिवाइस मिल रहे हैं जिससे कि साधारण नल शॉवर टैप बन सकते हैं.
डिवाइस लगाने पर नल को 360 डिग्री घुमाया जा सकता है.

Shower Tap: घर के लिए बाज़ार में एक से बढ़ कर एक लग्जरी चीज़ें आ गई हैं. चाहें सीलिंग फैन हो, गीज़र हो या टैप, सभी चीज़ों के लिए जितना खर्च किया जाए उतना कम है. टैप की बात करें तो आजकल मार्केट में ऐसे-ऐसे टैप मिलने लगे हैं, जिनकी टेक्नोलॉजी हैरान करने वाली है. कुछ किचन टैप ऐसे भी होते हैं जिन्हें एक्टेंडर के सहारे कहीं भी ईधर-उधर किया जा सकता है, और कुछ में से बारिश के फुवारों की तरह पानी निकलता है.

लेकिन ऐसे नल के लिए थोड़ा ज़्यादा खर्च करना पड़ता है. कुछ नल में हम ये भी देखते हैं कि उसमें फुवारे वाले पानी को अलग-अलग मोड में सेट किया जा सकता है. लेकन बात फिर वही आती है कि ऐसे नल के लिए ज़्यादा खर्च करना पड़ जाता है. लेकिन अच्छी बात तो ये है कि जो लोग ज़्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं, वह अपने सस्ते वाले नल तो महंगा वाला टैप बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- महंगी वॉशिंग मशीन क्यों खरीदना, सिर्फ 2 हज़ार की डिवाइस से चकाचक होंगे कपड़े, बाल्टी में होगी फिट

दरअसल फ्लिपकार्ट पर कई ऐसे छोटे-छोटे डिवाइस मिल रहे हैं जिससे कि साधारण नल में से फुवारे वाला पानी निकलने लगेगा.

Detly Rotating Water Saving: फ्लिपकार्ट पर बिक रहे है इस फॉसेट स्प्रेयर एक फ्लेगिबल होज़े के साथ आता है, जिसे 360 डिग्री घुमाया जा सकता है. ये फिक्स बकल क साथ आता है. इसमें नैचुपर मेडिसिनल स्टोन फिल्टर लेयर है, जो पानी को प्यूरिफाई करती है और पीने के लिए साफ बनाती है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है, और फ्लिपकारट से इसे 100 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 279 रुपये में घर को रोशन कर देंगे ये बल्ब! नहीं चाहिए बिजली, धूप से हो जाएंगे चार्ज

Kundra Shower Head: ये शावर हेड, नल में आ रहे नॉर्मल पानी को बारिश के पानी की तरह स्प्रे के रूप में बदल देता है. ये प्लास्टिक का बना हुआ है, और ये भी लचीला है, जिसके पूरा राउंड घुमाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट से इसे 187 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Mohprit tap water Shower: नॉर्मल साइज़ वाले पानी को शावर में कन्वर्ट कर देता है ये सस्ता सा टैप शावर. ये अच्छे क्वालिटी से बना हुआ है. पानी का प्रेशर इनबिल्ट फैन चलाने लगता है जो फ्लो को शावर में बदल देता है. फ्लिपकार्ट से इसे 199 रुपये में खरीदा जा सकता है.



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *