नई दिल्ली: राखी सावंत (Rakhi Sawant) की शिकायतों के बाद आदिल खान जेल में हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि आदिल ने शादी के बाद भी अपनी गर्लफ्रेंड से नाता नहीं तोड़ा. पति के साथ विवाद सामने आने के बाद राखी ने कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने किसी बातचीत के दौरान बताया कि जब उनका मिसकैरेज हुआ था, तब भी आदिल उनके साथ बेदर्दी से पेश आते रहे थे. एक्ट्रेस ने मिसैरेज के लिए आदिल को दोषी बताया है.
राखी सावंत बेबाकी के साथ अपने दिल का हाल बयां करती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘बिग बॉस मराठी’ करते समय वे प्रेग्नेंट थीं. वे कहती हैं, ‘काफी बड़ा ऑपरेशन था. ‘बिग बॉस मराठी’ से निकलने के बाद मिसकैरेज का सामना किया. आदिल ने यह सब बताने से मना किया था. मुझे डॉक्टर ने तीन महीनों तक सावधानी बरतने के लिए कहा था, पर वह 10 दिन भी रुक नहीं सके. हमारे बीच सबकुछ हुआ.’
डॉक्टर ने बताया राखी की जान को है जोखिम
44 साल की राखी आगे कहती हैं, ‘डॉक्टर ने कहा कि अगर आप अभी मां नहीं बनीं, तो आगे दिक्कत होगी. जान जाने का जोखिम होगा. मैंने ‘बिग बॉस मराठी’ में कहा था कि प्रेग्नेंट हूं. वह फुटेज निकाल कर लाएं. मैं बिग बॉस से बाहर आई, तो आदिल ने शादी करने से मना कर दिया, तनाव में मेरी ब्लीडिंग शुरू हो गई.’
जेल में बंद हैं राखी के पति आदिल
राखी ने पहले भी अपने ऑपरेशन का जिक्र किया था. एक्ट्रेस की पिछले साल सितंबर में एक सर्जरी हुई थी. फिर उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आई. राखी ने आदिल पर इस महीने की शुरुआत में केस करके हैरान कर दिया था और उन पर मारपीट का आरोप मढ़ा था. एक्ट्रेस की शिकायत पर आदिल को पुलिस ने 7 फरवरी को अपनी कस्टडी में ले लिया था. वे 20 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rakhi sawant, Rakhi sawant husband
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 17:22 IST