मुनीम की तरह काम करता है iPhone का कैलक्यूलेटर, जो बोलेंगे तुरंत हिसाब करके देगा, और भी हैं कई जबरदस्‍त फीचर- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

ऐपल के आईफोन दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं.
आईफोन में कई हिडन फीचर्स होते हैं.
इन फीचर्स के बारे में लोगों को पता नहीं होता है.

नई दिल्ली. ऐपल के आईफोन दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं. आईफोन की लोकप्रियता का एक कारण उसके हिडन फीचर्स भी हैं. इनमें से ज्यादातर फीचर्स को किसी खास समस्या को हल करने और आपके जीवन को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इन्हीं फीचर्स में से एक है उसका कैलक्यूलेटर. आईफोन का कैलक्यूलेटर जितना आप महसूस कर सकते हैं उससे कहीं ज्यादा पावरफुल है. आप आईफोन कैलक्यूलेटर को तेजी से और बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए फोन में कई सविधाएं दी गई हैं.

अगर आप आईफोन यूजर हैं और अपने डिवाइस के कैलक्यूलेटर में छिपे इन हिडन सुविधाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आज हम आपको आईफोन कैलक्यूलेटर के इन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन फीचर्स की मदद से Mathematical गुरू बन सकते हैं. इन फीचर्स का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं, जब आपका फोन में लेटेस्ट iOS अपडेट हो. चलिए अब आपको आईफोन कैलक्यूलेटर के इन हिडन फीचर्स के बारे में बताते हैं.

साइंटिफिक कैलकुलेटर मोड
आईफोन कैलकुलेटर ऐप पहली नजर में एक बेसिक कैलकुलेटर की तरह लग सकता है, लेकिन इसका साइंटिफिक मोड ऑन करने पर यह एक पावरफुल साइंटिफिक कैलकुलेटर बन जाता है, जो एडवांस मैथमेटिक्स में आपकी मदद करता है. आईफोन के कैलकुलेटर को एनेबल करने के लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपका फोन ऑटो-रोटेट एनेबल है.

यह भी पढ़ें- क्या इस बार अपना मैजिक दिखा पाएंगे नए iPhone मॉडल्स? इन खास फीचर्स पर रहेगी नजर, बदल सकता है डिजाइन!

हिडन बैकस्पेस गैस्चर
IPhone कैलकुलेटर का यह फीचर आपको टाइप किए गए गलत कैरेक्टर को डिलीट करने की अनुमति देता है. ऐसे में आपको एक कैरेटर गलत होने पर फुल डिटेल डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी. इस फीचर से आप गलत अंकों को अनडू करके ठीक कर सकते हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको डिस्प्ले के टॉप पर बाईं ओर स्वाइप करना होगा.

ऐड कैलकुलेटर टू कंट्रोल सेंटर
अक्सर हमें हिसाब-किताब लगाने के लिए कैलकुलेटर की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आप कैलकुलेटर ऐप को अपने कंट्रोल सेंटर में जोड़ सकते हैं. कंट्रोल सेंटर जोड़ने के बाद कैलकुलेटर केवल एक स्वाइप और टैप पर आपकी स्क्रीन पर होगा. कैलकुलेटर को कंट्रोल सेंटर में जोड़ने के लिए सेटिंग्स ओप करे और कंट्रोल सेंटर पर टैप करें, फिर कैलकुलेटर के आगे हरे रंग के प्लस पर टैप करें और कैलकुलेटर को ड्रैग करके वहां ले जाएं, जहां आप इसे रखना चाहते हैं.

कॉपी लास्ट रिजल्ट
आईफोन कैलकुलेटर की मदद से आप लास्ट रिजल्ट कॉपी कर सकते हैं. इसके बाद इस रिजल्ट को आसान से कहीं भी सेव कर सकते हैं या किसी को भी सेंड कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ऐप टाइल या कंट्रोल सेंटर विजेट पर टैप करें और फिर कॉपी लास्ट रिजल्ट पर क्लिक कर दें.

सिरी के जरिए करें कैलक्यूलेटर का इस्तेमाल
अगर आपका iPhone आपसे दूर है या आप दूसरे काम में व्यस्त हैं और कैलक्यूलेटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप सिरी की मदद से इसे यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको ‘हे सिरी’ कहना होगा और वह राशि बतानी होगी बताने होगी जिसकी आप गणना करना चाहते हैं.

Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *