‘मैं नहीं चाहता अच्छी लड़कियां मुझसे प्यार करें’, खुद को बुरा लड़का साबित करने पर तुल गए थे सलमान, अजीब है वजह-Newsaffair.in


मुंबई: मासूम प्रेम कहानी को सूरज बड़जात्या ने पर्दे पर उतारकर तहलका मचा दिया था. साल 1989 में रिलीज हुई भाग्यश्री (Bhagyashree) और सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जो एसेसरीज दोनों ने पहनी थी, खूब बिकी. सफलता की ऊंचाई पर पहुंच कर भाग्यश्री ने तो फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया लेकिन सलमान का करियर तेज रफ्तार से आगे बढ़ गया. एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने सलमान को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

सलमान को लेकर लड़कियों के बीच गजब का क्रेज साल 1989 में भी था और आज भी है. इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर बैचलर सलमान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. भाग्यश्री ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान ने खुद को बुरा लड़का बताने की हर संभव कोशिश की थी. भाग्यश्री ने कहा था कि ‘सच बताए तो सलमान नहीं बल्कि महिलाएं उनके पीछे आती हैं. ‘मैंने प्यार किया’  फिल्म की शूटिंग के समय उन्होंने मुझे कहा था कि मैं नहीं चाहता कि अच्छी लड़कियां मुझसे प्यार करे, फिर मैंने कहा कि आप ऐसा क्यों चाहेंगे ?’.

सलमान ने किस करने से कर दिया था इनकार
भाग्यश्री ने बताया था ‘उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं अच्छा लड़का हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं एक लड़की के साथ लंबे समय तक रह सकता हूं, मैं जल्दी बोर हो जाता हूं, मैं चाहता हूं कि लोग मुझसे दूर रहे, इसीलिए मैं उन्हें अपने करीब नहीं आने देता. अगर आज आप देखें तो सही साबित होता है. इतना ही नहीं ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के प्रमोशन के लिए शूट हो रहा था, इसी दौरान एक मशहूर फोटोग्राफर मेरी और सलमान की कुछ सेंसेशनल फोटो लेना चाहते थे. इसलिए वे सलमान को एक तरफ ले गए और उनसे मुझे अचानक किस करने को कहा, लेकिन सलमान ने तुरंत इनकार कर दिया था’.

ये भी पढ़िए-कंगना रनौत ने दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला से कर डाली अपनी तुलना, बोलीं-मैं उनके जैसी दिखती थी, लोग चाहते हैं कि..

सलमान के लिए बढ़ गई इज्जत
भाग्यश्री ने आगे बताया था कि ‘मैं तो घबरा गई थी. हम सब नए थे तो फोटोग्राफर ने सोचा कि जो चाहे करवा लेंगे. मुझे नहीं लगता कि सलमान को ये पता था कि मैं पास में खड़ी हूं, सब सुन लूंगी. उस दिन से सलमान के लिए इज्जत और बढ़ गई’.

Tags: Bhagyashree, Entertainment Special, Salman khan



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *