हाइलाइट्स
अब कंपनियां मोबाइल के साथ सफेद चार्जर ज्यादा दे रही हैं.
शुरुआत में स्मार्टफोन के चार्जर सिर्फ काले रंग के होते थे.
लीड भले ही अलग रंग की मिल जाए, एडप्टर काले-सफेद ही हैं.
नई दिल्ली. बाजार में आपको अलग-अलग आकार, वजन या फिर कपैसिटी के मोबाइल चार्जर (Mobile Charger) मिल जाएंगे. साथ ही आपको कई कलर्स के फोन भी मिल जाएंगे. बाजार में अलग-अलग स्टाइल वाले चार्जर भी मिलते हैं. लेकिन, क्या आपने गौर किया है कि चार्जर आपके मनपसंद रंग का मिले, यह मुमकिन नहीं है. बाजार में काले और सफेद रंग के ही चार्जर (Mobile Charger Colour) मिलते हैं. ऐसा क्यों है? ग्राहकों को कई कलर के मोबाइल उपलब्ध कराने में जब कंपनियों को कोई दिक्कत नहीं है, तो रंग-बिरंगे चार्जर देने में आखिर क्या दिक्कत है? अगर आप ऐसा सोचते हैं कि इसके पीछे कोई कारण नहीं है तो बता दें आप बिल्कुल गलत सोचते हैं. क्योंकि एक खास वजह से ही कंपनियां स्मार्टफोन चार्जर सिर्फ काले और सफेद रंग के ही बनाती हैं. आइए जानते हैं क्या है वो वजह.
मोबाइल कंपनियों के लाल-पीले या नीले चार्जर न बनाने का कारण ड्यूरेबिल्टिी और लागत है. काले और सफेद रंग चार्जर की लाइफ को बढ़ाते हैं, खासकर काला रंग. दूसरा सफेद और काले रंग का चार्जर बनाने में कंपनियों को लागत भी थोड़ी अन्य रंग के चार्जर बनाने के मुकाबले कम आती है.
काले रंग का फायदा
कुछ साल पहले तक स्मार्टफोन के चार्जर सिर्फ काले रंग के होते थे. काले रंग की खासियम यह है कि यह दूसरे रंगों की तुलना में हीट बेहतर तरह से अब्जॉर्ब करता है। ब्लैक कलर एक आदर्श उत्सर्जक (Emiter) माना भी जाता है. इसका उत्सर्जन मान 1 होता है. यह चार्जिंग के दौरान पैदा होने वाली गर्मी से चार्जर को बचाता है. चार्जर का काला रंग बाहर की गर्मी को चार्जर के अंदर जाने से भी रोकता है. दूसरा, कारण यह है कि ब्लैक मैटेरियल दूसरे रंगों की तुलना में सस्ता होता है. इससे चार्जर बनाने की लागत भी कुछ कम हो जाती है.
अब सफेद पर फोकस
अब कंपनियां मोबाइल के साथ सफेद चार्जर ज्यादा दे रही हैं. सफेद चार्जर को अपनाने के तीन कारण है. पहला, सफेद रंग बाहरी गर्मी को चार्जर के अंदर नहीं जाने देता. सभी को पता है कि सफेद रंग ऊष्मा ऊर्जा को अधिक परावर्तीत करता है और ऊष्मा ऊर्जा को कम अवशोषित करता है. इसके कारण चार्जर कम गर्म होता है और लंबे समय तक चलता है.
काले रंग के चार्जर में एक दिक्कत यह भी है कि इसे रात के अंधेरे में ढूंढ़ना मुश्किल होता है. सफेद रंग का चार्जर आसानी से अंधेरे में भी दिखाई दे जाता है. सफेद रंग सौम्यता का भी प्रतीक है और लगभग हर व्यक्ति को पसंद भी होता है. इसीलिए अब कंपनियों ने सफेद रंग के चार्जर बनाना ज्यादा शुरू कर दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile, Smartphone, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 11:04 IST