भोजपुरी के स्टार एक्टर यश कुमार (Yash kumar) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो अपनी बेहतरीन अदायगी और फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो फिल्मों के साथ-साथ दोनों शादियों और पत्नियों की वजह से भी खूब हैडलाइन्स में रहते हैं. ऐसे में अब वो अपनी पर्सनल लाइफ नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका लेटेस्ट रैप सॉन्ग रिलीज किया गया है, जिसे एक्टर ने खुद गाया है. इसके बोल ‘हाथी चले बाजार’ है. इसमें एक्टर का अलग ही अंदाज देखने के लिए मिल रहा है. उनका लुक देख लोग कह रहे हैं कि वो भोजपुरी के रणवीर सिंह हैं. साथ ही रैप सॉन्ग के लिए उन्हें लोगों ने जमकर खरी-खोटी भी सुनाई है.
यश कुमार ने अपने रैप सॉन्ग के शॉर्ट वीडियो की क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो रैप करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने का म्यूजिक भी कुत्तों की आवाज पर तैयार किया गया है, जो लोगों को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुना दी है. इसे भोजपुरी के कई स्टार समर्थ चतुर्वेदी जैसे कलाकारों ने लाइक भी किया है. मगर नेटिजन्स को गाना जरा भी पसंद नहीं आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Yash kumar
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 11:53 IST