WhatsApp जब से हमारे फोन में आया है, तब से लाइफ बहुत आसान हो गई है. हम अगर कोई ये कहे कि सोचिए कि फोन में वॉट्सऐप न हो, तो क्या होगा? है न मुश्किल सवाल. दरअसल वॉट्सऐप सिर्फ चैटिंग करने के लिए काम नहीं आता है, बल्कि इससे कई और काम भी आसान हो जाते हैं. जैसे कि लोग इसपर फोटो भेज कर कुछ सेलेक्ट करवा सकते हैं, वीडियो भेज सकते हैं, और कुछ घंटों तक की अपनी लाइव लोकेशन को भी शेयर कर सकते हैं.