नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar)’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए, रणबीर और श्रद्धा कपूर पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं. इसलिए भी फैंस को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही इसके एक नए गाने ‘शो मी द ठुमका (Show Me The Thumka)’ रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
फिल्म के नए गाने में रणबीर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखते ही बन रही है. सोशल मीडिया पर इस गाने को देखने के बाद फैंस अब इस फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स कह रहे हैं कि इस फिल्म को देखने के लिए वे काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, बात करें फिल्म के नए गाने ‘शो मी द ठुमका’ की तो इस गाने में रणबीर और श्रद्धा ने जबरदस्त डांस किया है. यह एक पार्टी सॉन्ग की तरह, जिसे इस उम्मीद के साथ भी बनाया होगा है कि होली पर इस गाने का बोलबाला रहे, क्योंकि गाने में म्यूजिक भी ऐसे दिए गए हैं कि उसे सुनते ही आपके थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे.
साथ ही, इस गाने में रणबीर और श्रद्धा के डांस स्टेप्स भी बड़े अजीबोगरीब हैं, जिसे देख आपको हैरानी भी जरूर होगी. इसमें कोई शक नहीं कि रणबीर की पिछली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, जिससे उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ होगा और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के रिलीज से पहले ही जिस तरह फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट दिख रहा, उससे रणबीर को पूरी उम्मीद होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होगी.
Log chillana shuru krde yeh part dekhke, can’t wait for the theatre experience!!! #TuJhoothiMainMakkaar #ShowMeTheThumka #RanbirKapoor #ShraddhaKapoor pic.twitter.com/BrYmUD3AEr
— S. (@suhux_) February 21, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranbir kapoor, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 19:34 IST