मुंबई. बॉलीवुड में नए साल की शुरुआत अच्छी हो गई है. शाहरुख खान (Shah Rukha Khan) ने ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ (Pathaan) देकर खाता खोल दिया है. अब सभी फिल्ममेकर अपनी फिल्मों को लेक उम्मीदें लगाए बैठे हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की ‘शहजादा’ के बाद अब मार्च में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) मार्च में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को लेकर इन दिनों प्रमोशन का दौर चल रहा है. लेकिन एक बात शायद आपने भी नोट की होगी कि रणबीर और श्रद्धा फिल्म का अलग-अलग प्रमोशन कर रहे हैं.
लव रंजन की यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर के बाद अब एक के बाद एक गाने रिलीज किए जा रहे हैं ताकि लोगों के बीच उत्सुकता बनी रही. इसके साथ ही फिल्म के लीड एक्टर्स भी प्रमोशन में जुटे हुए हैं लेकिन किसी भी प्रमोशनल इवेंट में रणबीर और श्रद्धा साथ नहीं दिख रहे हैं. इसके पीछे क्या कारण है आइए, समझने की कोशिश करते हैं.
फिल्म की रिलीज तक बना रहे क्रेज
रणबीर और श्रद्धा फिल्म के ट्रेलर के दौरान साथ नजर आए थे. इसके अलावा दोनों अपने स्तर पर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी दोनों एक्टर्स अलग-अलग खड़े हुए थे. इवेंट के दौरान निर्देशक लव रंजन का कहना था कि दोनों एक्टर्स की कैमिस्ट्री देखने के लिए आपको सिनेमा हॉल आना पड़ेगा. ऐसे में बताया जा रहा है कि मेकर्स दोनों कलाकारों को साथ नहीं लेकर आना चाहते ताकि फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री देखने का क्रेज बना रहे. यानी बॉलीवुड में अब प्रमोशन का एक नया ट्रेंड आ रहा है.
शाहरुख खान की ‘पठान’ ने तोड़े रिकॉर्ड, रणबीर कपूर का हुआ सीना चौड़ा, कहा-‘खत्म हुआ बुरा दौर’
ज्यादा दर्शकों तक पहुंच
श्रद्धा और रणबीर दोनों की ही अपनी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में जब दोनों अलग अलग इवेंट्स में जाकर फिल्म प्रमोट कर रहे हैं तो दर्शकों तक पहुंच बढ़ रही है. अक्सर साथ में दोनों एक्टर्स का साथ आने पर प्रमोशनल इवेंट लिमिटेड हो जाते हैं. दूसरी तरफ श्रद्धा सोशल मीडिया के जरिए प्रमोशन पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. हाल ही वे उन्होंने पापा शक्ति कपूर के साथ अपना ‘ठुमका’ वीडियो शेयर किया था.
ऋषि और शक्ति कपूर के बीच था एक खास कनेक्शन; दोनों के बच्चे बने ‘झूठे’ और ‘मक्कार’, जानते हैं आप?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranbir kapoor, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 11:55 IST