रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं. अपने एक्टिंग के साथ वह अपने अतरंगी स्टाइल के लिए फैंस के बीच में चर्चाओं में रहते हैं. रणवीर सिंह को एक्टिंग भले ही विरासत में मिली हो, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान यहां खुद बनाई है. नेटफ्लिक्स के शो ‘द रोमांटिक्स’ में रणवीर सिंह वो राज खोला, जिसको शायद ही उनके फैंस जानते होंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में एंट्री किसके जरिए मिली.
रणवीर सिंह ने नेटफ्लिक्स की ‘द रोमांटिक्स’ में खुलासा किया कि उन्हें पहला ब्रेक दिलाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का बड़ा हाथ था. वो मानते हैं कि वो आज इंडस्ट्री में पहुंचे हैं तो इसमें एक खास भूमिका भूमि पेडनेकर ने निभाई है. हालांकि, दोनों ने अब तक साथ काम नहीं किया है.
कैसे हुआ रणवीर सिंह का स्क्रीन टेस्ट
‘द रोमांटिक्स’ में इस बारे में बात करते हुए बॉलीवुड के ‘बाबा’ यानी रणवीर सिंह ने ये खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने उन्हें देखा था और आदित्य चोपड़ा को उनकी तस्वीरें दिखाई थी. प्रोड्यूसर को वह गुड लुकिंग या अट्रैक्टिव नहीं लगे लेकिन शानू की जिद्द पर उन्होंने रणवीर का स्क्रीन टेस्ट लिया. स्क्रीन टेस्ट से पहले रणवीर ने खुलासा किया कि शानू के असिस्टेंट उन्हें ब्रीफ करने आई थी. उनका नाम भूमि पेडनेकर था.
भूमि की वजह से मिली ‘बैंड बाजा बारात’
रणवीर ने आगे बताया, ‘वह वास्तव में पेशेवर थीं और उन्होंने मुझे सहज कर दिया’. भूमि की वजह से ही मैं ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए इतना अच्छा ऑडिशन दे पाया था. ऑडिशन देखने के बाद उन्हें मैं पसंद आया और शाम को ही उन्होंने मुझे फिल्म में ले लिया.
14 फरवरी से शुरू हुई ‘द रोमांटिक्स’
यश चोपड़ा की याद में 14 फरवरी से ‘द रोमांटिक्स’ की शुरुआत हुई है. रोमांटिक्स का निर्देशन स्मृति मूंदड़ा ने किया है, जो इंडियन मैचमेकिंग और नेवर हैव आई एवर फ्रेंचाइजी की अभूतपूर्व सफलता के बाद नेटफ्लिक्स पर लौटी हैं. यश चोपड़ा को रोमांटिक फिल्मों के कारण भारत में ‘रोमांस का जनक’ माना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aditya Chopra, Bhumi Pednekar, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 17:25 IST